प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में Z-Morh Tunnel का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने एक सभा को भी संबोधित किया, जहां उनका स्वागत बड़ी ही गर्मजोशी से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया। सीएम अब्दुल्ला ने पीएम के काम की तारीफ भी की। जिसके बाद अब पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ति ने उनके एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर कर उमर अब्दुल्ला पर तंज किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री की रैली को लेकर आलोचना कर रहे हैं।

उन्होंने उमर अब्दुल्ला की बदली भावना को लेकर तंज किया और एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सारे जमाने पे, मौसम सुहाने पे, इस दिल दिवाने पे विरानी से थी छाई, आप आए, बहार आई।”

दरअसल, आज जब प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में टनल के उद्घाटन समारोह के लिए पहुंचे तो सीएम उमर अब्दुल्ला ने मंच पर उनके स्वागत के दौरान कहा, “आप आज यहां आए और आपने देखा कि किस तरह मौसम ने भी आपका समर्थन किया। आसमान में एक भी बादल नहीं है। बाहर ठंड है लेकिन हमारे में दिल में गर्मजोशी की कोई कमी नहीं है।”

उमर अब्दुल्ला ने की PM की जमकर तारीफ, मोदी के जवाब ने भी जीत लिया दिल

पीएम मोदी के कार्यक्रम की आलोचना

उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी के आलोचक रहे हैं। जब प्रधानमंत्री मार्च 2024 में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ प्रोग्राम के लिए श्रीनगर पहुंचे थे, उससे एक दिन पहले उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में उनके इस प्रोग्राम की आलोचना की थी।

अब्दुल्ला ने मीडिया में इस बारे में कहा था, “कल गोदी मीडिया एजेंसियां श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए एकत्रित हुई ‘ऐतिहासिक भीड़’ के बारे में बात करेंगी लेकिन वो यह बताना भूल जाएंगे कि वहां मौजूद लगभग कोई भी शख्स अपनी मर्जी से नहीं आ रहा है।” पढ़ें- ‘आज हिंदू धर्म भी खुद को ऐसी ही…’, इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- सच कहने में क्या हिचकिचाना