रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद से यह रक्षामंत्री की केंद्र शासित प्रदेश की पहली यात्रा है। अधिकारियों ने बताया कि सिंह जम्मू कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

श्रीनगर की बादामी बाग छावनी में राजनाथ सिंह ने कहा, “सबसे पहले, मैं आतंकवाद और आतंकवादियों से लड़ते हुए बहादुर जवानों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करना चाहता हूं। मैं उनकी स्मृति को सम्मान देता हूं। मैं पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी सम्मान देता हूं। मैं घायल सैनिकों की वीरता को भी सलाम करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।” श्रीनगर पहुंचे रक्षामंत्री ने जम्मू-कश्मीर में गिराए गए पाकिस्तानी गोले का निरीक्षण किया। बादामी बाग छावनी में कुछ मलबा प्रदर्शित किया गया है।

मैं उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं जिसने दुश्मनों को तबाह कर दिया- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सलाम करता हूं। मैं यहां उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं जिसने दुश्मनों को तबाह कर दिया। जिस तरह से आपने सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को नष्ट किया, मुझे लगता है कि दुश्मन इसे कभी नहीं भूल पाएंगे।”

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सैनिक के खिलाफ FIR दर्ज

बादामी बाग छावनी में राजनाथ सिंह ने कहा, “ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बीच आपके बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आप सभी ने जो कुछ भी किया, उस पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि भारत के बारे में पूरी दुनिया यह बात जानती है कि हमने हमेशा शांति को प्राथमिकता दी है। हम आमतौर पर युद्ध के समर्थक कभी नहीं रहे लेकिन स्थितियां जब इतनी विकट हो जाएं, जब देश की संप्रभुता पर आक्रमण हो तो जवाब देना आवश्यक हो जाता है।

रक्षामंत्री बोले- पूरे देश में हमारी सेनाओं, हमारे सैनिकों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता

राजनाथ ने कहा, “पूरे देश में हमारी सेनाओं को, और हमारे सैनिकों को, एक सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। एक सशक्त राष्ट्र वही होता है जो अपनी सेनाओं को सम्मान के साथ-साथ आधुनिक हथियार और साजो-सामान भी दे, जिसकी उसे ज़रूरत है। मुझे गर्व है कि आज सरकार, हमारी सेनाओं के लिए यह सब कर रही है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारी सेनाएं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें। इसके लिए हम वर्ल्ड क्लास, बेहतरीन गुणवत्ता वाले साजो सामान अपनी सेनाओं को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज, आधुनिक राइफल्स, मिसाइल डिफेन्स शील्ड, और ड्रोन्स जैसी नई पीढ़ी के कई उपकरण को तेज़ी से भारत में ही बनाया जा रहा है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में हमने जो काम किया है वो आप सब देख रहे होंगे। आज LAC और LoC पर जो connectivity है, वैसी पहले कभी नहीं थी।

देश की सरकार और जनता सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, “एक बार फिर आप सभी को आपके शौर्य और पराक्रम के लिए मैं बधाई देता हूं। मैं आपको यह आश्वासन देता हूं, कि हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की सरकार और देश की जनता, हर कदम पर, हर स्थिति में, आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सहयोग से, हम इस पूरे क्षेत्र में आतंकवाद का समूल नाश करेंगे, ताकि कल को कोई भारत की संप्रभुता के खिलाफ आंख उठाने की भी हिमाकत न करें। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स