जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पीओके स्थित सात आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क कीं हैं। पुलिस ने इन आतंकियों को भगोड़ा घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष जांच इकाइयों (Special Investigation Units) की एक टीम ने किश्तवाड़ में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी कमांडरों की संपत्तियों पर साइनबोर्ड लगाए।

ये सभी आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से काम कर रहे थे और अपने ओवरग्राउंड वर्करों की मदद से क्षेत्र में कट्टरपंथ के साथ-साथ कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे थे। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जावेद ने सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क करने की पुष्टि की।

2 दिन पहले ही हुई थी बड़े स्तर पर छापेमारी

बता दें कि बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर में बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। इसमें जम्मू के चार जिलों में आतंकियों के 56 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। छापेमारी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, कश्मीर टाइगर्स और टीआरएफ जैसे आतंकवादी संगठनों को मदद देने वाले जम्मू-कश्मीर में रह रहे ओवर ग्राउंड वर्कर्स और संदिग्धों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए की गई।

‘जब हमने कपड़े हटाए तो…’, कश्मीर में सेना के जवानों पर 4 लोगों को ‘टॉर्चर’ करने का आरोप; ग्रामीणों ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस के मुताबिक राजौरी जिले में 9, पुंछ में 12, उधमपुर में 25 और रियासी जिले में 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने बताया कि 56 ठिकानों पर की गई कार्रवाई में टीम ने बड़े स्तर पर हथियार और गोला-बारूद के अलावा इलेक्ट्रानिक गजेट, दस्तावेज, कैश और अन्य सामान जब्त किया है।

10 संदिग्धों को किया गया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों पर आतंकवादियों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट, सूचना शेयर करने और सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रखने का आरोप है। बता दें कि कठुआ आतंकियों की नई गतिविधियों का केंद्र बन गया है। बता दें कि यह जम्मू-कश्मीर के शांत इलाकों में से एक है लेकिन हाल के दिनों में ये जगह आतंकियों और उनके समर्थकों की गतिविधियों का नया केंद्र बनता जा रहा है। पढ़ें कैसे लगा जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट से इंडियन एयर फोर्स अधिकारी को झटका