जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती अपने एक बयान को लेकर घिर गई हैं। दरअसल महबूबा मुफ्ती ने आज अपने एक बयान में कहा था कि ‘जब तक उन्हें उनका झंडा (जम्मू कश्मीर का झंडा) वापस नहीं मिलेगा, तब तक वह तिरंगा झंडा भी नहीं उठाएंगी।’ अब महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने महबूबा मुफ्ती को सलाह देते हुए कहा है कि ‘वह पाकिस्तान चली जाएं।’ मोहसिन रजा ने महबूबा मुफ्ती के बयान के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती इमरान खान और राहुल गांधी की भाषा बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि नजरबंदी से बाहर आकर महबूबा मुफ्ती जिस तरह की भाषा बोल रही हैं, वो साफ दर्शाता है कि वह पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा बोल रही हैं।

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि ये लोग ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के लोग हैं। ये कभी नहीं चाहते कि अखंड भारत और भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि हम देशहित में फैसले लेते हैं और फिर उनसे पीछे नहीं हटते।

बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने आज मीडिया से बात करते हुए अपने एक बयान में जम्मू कश्मीर के झंडे की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि ‘मेरा झंडा ये है, जब यह झंडा वापस आएगा तो हम वह झंडा (तिरंगा) भी उठाएंगे। लेकिन जब तक हमारा झंडा वापस नहीं मिलता हम किसी दूसरे झंडे को नहीं उठाएंगे।’

महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर का मुद्दा आर्टिकल 370 हटने के बाद से अंतरराष्ट्रीय हो गया है, जबकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। महबूबा मुफ्ती ने केन्द्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भी महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को घेरा।