Jammu and Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम पूरी तरह से साफ हो चुके हैं। राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जम्मू-कश्मीर में नेकां के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 6 सीटें मिली हैं। बीजेपी जम्मू-कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को कुल 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है लेकिन नौशेरा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना 7819 वोटों से चुनाव हार गए हैं। उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
Election Commission J&K Results 2024 Constituency Wise: Check Here
राज्य में पीडीपी दो सीटों पर चुनाव जीती है लेकिन महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा चुनाव हार गई हैं। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन और आम आदमी पार्टी के महराज मलिक चुनाव जीत गए हैं। इसके अलावा कुलगाम से मोहम्मद यूसुफ तारीगामी चुनाव जीत गए हैं। राज्य में सात निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते हैं। इनमें लंगेट से खुर्शीद अहमद, शोपियां से शब्बीर अहमद, इंद्रवार ले प्यारे लाल शर्मा, बनी से डॉक्टर रामेश्वर सिंह, छंब से सतीश शर्मा, थानामंडी से मुजफ्फर इकबाल खान और सुरनकोट से चौधरी मोहम्मद अकरम चुनाव जीत गए हैं।
J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise
Jammu kashmir Elections Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी बलदेव राज शर्मा आगे चल रहे हैं। उन्होंने 1307 वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा पर बढ़त बनाई हुई है।
J&K Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर की बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में एनसी सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है।
J&K Assembly Elections Result Result LIVE: जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ विधानसभा सीट पर शगुन परिहार आगे चल रही हैं। वह 784 वोटों से आगे हैं।
J&K Assembly Elections Result Result LIVE:जम्मू-कश्मीर में पीडीपी तीन सीटों पर आगे चल रही है। पीडीपी चीफ की बेटी इल्तीजा पीछे चल रही हैं।
J&K Assembly Elections Result Result LIVE:जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट पर बीजेपी की शगुन परिहार पीछे चल रही हैं। उनके पिता और चाचा बीजेपी में थे, जिनकी आतंकियों ने हत्या कर दी थी। वह 375 सीटों से पीछे चल रही हैं।
J&K Assembly ElectiJ&K Assembly Elections Result Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, एनसी और कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा। जम्मू में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
J&K Assembly Elections Result Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, एनसी और कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा। जम्मू में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
J&K Assembly Elections Result Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी के बलदेव राज शर्मा 1040 वोटों से आगे चल रहे हैं।
J&K Assembly Elections Result Result LIVE: चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में एनसी 25 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस छह सीटों पर आगे है।
Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: जम्मू-कश्मीर की डीएच पोरा सीट पर एनसी की शकीना आगे चल रही हैं। वह 1767 वोटों से आगे चल रही हैं।
Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में पच्चीस सीटों पर आगे है। बीजेपी 17 पर बढ़त बनाए हुए हैं।
Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: जम्मू-कश्मीर में दस सीटों पर बीजेपी आगे है। इन सीटों में माता वैष्णो देवी सीट शामिल है।
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने जो फैसला किया है, वह हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा। पारदर्शिता होनी चाहिए। अगर लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए। हमने गठबंधन किया ताकि हम जीत सकें और हम जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।
#WATCH | JKNC Vice President and party's candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah says, " We have the hope that we will win. The decision made by the voters of J&K, we will get to know by today afternoon. There should be transparency…if people's mandate is against BJP,… pic.twitter.com/hZcv7EUhN9
— ANI (@ANI) October 8, 2024
आवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा कि सत्ता कोई स्थायी चीज नहीं है। जम्मू-कश्मीर कोई साधारण राज्य नहीं है। एक तरफ पाकिस्तान है, दूसरी तरफ चीन है। दुनिया हमें देख रही है। कश्मीर के लोगों को जीने दें और उन्हें उनके अधिकार दें। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को सिर्फ दौरे के लिए इस्लामाबाद नहीं जाना चाहिए। उन्हें दुनिया को यह धोखा नहीं देना चाहिए कि मैं शंघाई सम्मेलन में गया था। उन्हें कश्मीर की शांति के लिए पर्दे के पीछे कुछ अच्छा करना चाहिए। मैं आग्रह करता हूं कि जम्मू-कश्मीर में जो भी सरकार बने, उसे जम्मू-कश्मीर के लोगों और नई दिल्ली के बीच एक सेतु का काम करना चाहिए ताकि हमारी परेशानियां खत्म हों।
#WATCH | Srinagar, J&K: President of Awami Ittehad Party & MP, Sheikh Abdul Rashid alias Engineer Rashid says, "Power is not a permanent thing…Jammu and Kashmir is not an ordinary state. On one side there is Pakistan, on the other side there is China. The world is watching us.… pic.twitter.com/nR42dqw0Ox
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर मतगणना जारी है। 20जिलों की सभी 90 सीटों पर भारी सुरक्षा के बीच काउंटिंग की जा रही है। राजौरी सीट पर भारी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है।
#WATCH | J&K: Visuals from a counting centre in Rajouri
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Counting is underway for the 90-member J&K Assembly pic.twitter.com/htLmlIz6dL
जम्मू-कश्मीर की नौशेरा विधानसभा सीट से बीजेपी रविन्द्र रैना आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को इस बार भारी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। वहीं एनसी से उमर अब्दुल्ला भी गांदरबल सीट से आगे चल रहे है।
जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और एनसी-कांग्रेस गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। रुझानों में बीजेपी 22 और एनसी-कांग्रेस गठबंधन 25 सीटों पर आगे चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर काउंटिंग जारी है। इस दौरान मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलवामा में भारी सुरक्षा के बाद कर्मियों को मतगणना स्थल में एंट्री दी गई है।
#WATCH | J&K: Security heightened at a counting centre in Pulwama.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #JammuAndKashmirElection2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/dNmyFWxqFF
जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे। बीजेपी और एनसी- कांग्रेस गठबंधन दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के बाद ईवीएम की काउंटिंग होगी।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया। 10 साल बाद चुनाव हुए, लोगों में बहुत उत्साह है और यह नतीजों का दिन है। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि लोगों के जनादेश का सम्मान किया जाएगा और लोकतंत्र की जीत होगी।
#WATCH | Rajouri, J&K: Congress candidate from Rajouri, Iftikhar Ahmed says, "In this festival of democracy people voted in large numbers. Elections were held after 10 years, there is great enthusiasm among people and this is the day of results. My best wishes to all candidates.… pic.twitter.com/nAST4zx5Ja
— ANI (@ANI) October 8, 2024
नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में जीता का दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पार्टी के सभी साथियों और सहयोगियों को आज के दिन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि हमने चुनाव के दौरान अच्छी लड़ाई लड़ी, इंशाअल्लाह, नतीजे भी हमारे पक्ष में आएंगे।
Here’s wishing all my colleagues and allies the very best of luck for today. We fought the good fight & now, InshaAllah, the results will reflect that.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर में मतगणना से पहले बीजेपी ने हवन किया है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंद्र रैना ने मंगलवार को मतगणना शुरू होने से पहले हवन किया। उन्होंने पार्टी के लिए जीत की कामना की। उन्होंने दावा किया कि इस बार कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनेगी।
#WATCH | J&K BJP President and candidate from Nowshera Assembly, Ravinder Raina performs Hawan ahead of the counting of votes for the J&K Assembly elections.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #JammuAndKashmirElection2024 to begin at 8 am. pic.twitter.com/2IHBGO1R6x
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। इसके ईवीएम के वोटों की काउंटिंग होगी। 8 बजे से मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद रुझान आने लगेंगे। दोपहर बाद तक स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी। इस बार एग्जिट पोल में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त बताई जा रही है। हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सीटों में भी काफी इजाफा हो सकता है। जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 46 है। हालांकि उपराज्यपाल को 5 विधायक चुनने का अधिकार दिया गया है। इस पर विपक्ष ने कई सवाल उठाए हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। 8 बजे से सभी सीटों के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी। काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। काउंटिंग सेंटर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
