जम्मू-कश्मीर के बदेरवाह पठानकोट मार्ग पर मंगलवार उस वक्त हादसा हुआ जब एक ट्रैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी डोडा डिप्टी कमिश्नर विशेष पॉल महाजन ने दी।

एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने कहा कि पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना डोडा जिले के भल्ला इलाके में हुई है। यहां भी एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से जावेद अहमद नामक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर की तीसरी घटना में दो लोगों की मौत

वहीं तीसरी घटना रामबन जिले में हुई है। यहां एक कार सड़क से फिसलकर रामपारी के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दो व्यक्तियों – मोहम्मद अफजल और मोहम्मद अजमत की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति शब्बीर अहमद मलिक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाव दल ने अस्पताल भेजा है।

बिहार के बेगूसराय सड़क हादसे में एक की मौत

वहीं बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। वहीं एक ही परिवार के तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की है।

हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 4 लोग जिसमें एक महिला उनका भाई और उसके दो पुत्र अपनी वाहन से श्राद्ध का भोज खाकर तेघरा से लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार वाहन ने आगे जा रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके वजह से मारुति कार ट्रक के अंदर जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक महिला और उसके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।