Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद फिर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज बुधवार को पहले चरण की वोटिंग हुई। टर्न आउप ऐप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में बुधवार को प्रथम चरण के मतदान में 59.26% वोट डाले गए। बुधवार को पहले चरण में 24 सीटों पर वोट डाले गए। ये सीटें अनंतनाग, डोडा, किश्तवाड़, कुलगाम, पुलवामा, रामबन और शोपियां जिले में है। अनंतनाग जिले में 54.17%, डोडा जिले में 69.33%, किश्तवाड़ में 77.23%, कुलगाम में 62.46%, पुलवामा में 46.66%, रामबन में 69.56% और शोपियां में 53.6 4% वोट डाले गए।
कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलग्राम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा कांग्रेस पार्टी के गुलाम अहमद मीर डूरू से तीसरी बार जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू दमहाल हाजीपोरा से चुनाव लड़ रहीं हैं।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सरताज मदनी (देवसर) और अब्दुल रहमान वीरी (शांगस-अनंतनाग) भी प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। बिजबेहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती का नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद वीरी और बीजेपी के सोफी मोहम्मद यूसुफ से मुकाबला है। पुलवामा सीट पर पीडीपी के वहीद पारा चुनाव लड़ रहे हैं। वह आतंकवाद के एक मामले में आरोपी हैं। उन्हें पार्टी के पूर्व सहकर्मी एवं नेकां उम्मीदवार मोहम्मद खलील से कड़ी चुनौती मिल रही है। प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य तलत मजीद अली के भी मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
Jammu Kashmir LIVE: जम्मू कश्मीर में शाम 5:00 बजे तक 58.19% वोट डाले जा चुके हैं। टर्न आउट ऐप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अनंतनाग में 54.17%, डोडा में 69.33%, किश्तवाड़ में 77.23%, कुलगाम में 59.62%, पुलवामा में 43.87%, रामबन में 67.71%, और शोपियां में 53.64% वोटिंग हो चुकी है।
Jammu Kashmir LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनावों पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से वोट डालने का फैसला किया है क्योंकि यहां कोई लोकतंत्र नहीं है। यह महत्वपूर्ण है कि लोग अपने प्रतिनिधियों को चुनें। भले ही यूटी में यह एक शक्तिहीन सरकार होगी।
जम्मू-कश्मीर चुनाव LIVE: जम्मू-कश्मीर में दोपहर तीन बजे तक 50.65% तक मतदान हो चुका है। अनंतनाग में 46.67%, डोडा में 61.90%, किश्तवाड़ में 70.03%, कुलगाम में 50.57%, पुलवामा में 36.90%, रामबन में 60.04% और शोपियां में 46.84% वोट डाले जा चुके हैं।
किश्तवाड़ के एक वोटिंग सेंटर पर बवाल की स्थिति देखने को मिली है। वहां पर महिलाएं क्योंकि बुर्का पहन आ रही थीं और अपने चेहरे दिखाने से मना कर रही थीं, इस वजह से बीजेपी प्रत्याशी नाराज हो गए और उनकी तरफ से आपत्ति दर्ज करवाई गई। अभी के लिए मामले को शांत कर लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले ही चरण में वोटिंग का उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जो काफी कुछ बता रहे हैं। यहां जानिए हर जिले का हाल-
अनंतनाग- 37.90%
डोडा- 50.81%
किश्वार-56.86%
कुलगाम- 39.91%
पुलवामा- 29.84%
रामबन- 49.68%
शोपियां- 38.72%
पहले चरण की वोटिंग में तमाम उम्मीदवार भी अपनी-अपनी सीट पर वोट डाल रहे हैं। उनकी तरफ से मीडिया के सामने जीत का आश्वासन किया जा रहा है। बीजेपी से लेकर एनसी, पीडीपी से लेकर निर्दलीय तक अपनी जीत की गारंटी दे रहे हैं। कई जिलों में इस समय लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में तेज मतदान देखने को मिला है। सुबह 11 बजे तक का आंकड़ा बताता है कि 26.11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। यहां जानिए हर जिले का हाल-
अनंतनाग- 25.55%
डोडा- 32.20%
किश्वार-32.69%
कुलगाम- 25.95%
पुलवामा- 20.37%
रामबन- 31.25%
शोपियां- 25.96%
एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने भी पहले चरण के मतदान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें...हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं...इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं...लोग घरों से निकलें और सोच-समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करें।
जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में तेज मतदान देखने को मिला है। सुबह 9 बजे तक का आंकड़ा बताता है कि 11.11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। यहां जानिए हर जिले का हाल-
अनंतनाग- 10.26%
डोडा- 12.90%
किश्वार-14.83%
कुलगाम- 10.77%
पुलवामा- 9.18%
रामबन- 11.91%
शोपियां- 11.44%
किश्तवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करती है। वे कहती हैं कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी...जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी...भाजपा की जीत निश्चित है।
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहाँ के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो। पहले मतदान, फिर जलपान
https://x.com/AHindinews/status/1836225553785065880
जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि अब क्योंकि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है, मैं सभी से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में आए और लोकतंत्र के इस पर्व को मजबूत करने का काम करें। मैं खास तौर पर युवा और पहली बार वोट कर रहे लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। कुल 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है, कई दिग्गजों की किस्मत अभी दांव पर लगी है। 10 साल बाद हो रहे इन चुनावों को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है। पार्टियों ने भी खूब प्रचार किया है, जमीन पर माहौल बनाने की कोशिश की है।