दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए तीन आतंकियों में से दो की पहचान हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुठभेड़ में मारा गया शाहिद पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का रहने वाला है।
शाहिद मार्च 08 मार्च, 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था। शाहिद 08 अप्रैल, 2024 को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था। उस पर 03 फरवरी, 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में टीए कर्मियों की हत्या में शामिल होने का संदेह है।
इसके अलावा दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई है। यह 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर में शामिल हुआ था। इसपर 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल होने का आरोप है।
क्यों महत्वपूर्ण है ये मुठभेड़?
इस मुठभेड़ की गंभीरता इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने दो टूक कहा था कि भारत अब आतंकवाद का जवाब देने में किसी भेदभाव को स्वीकार नहीं करेगा। पीएम मोदी ने यह साफ किया था कि आतंकियों और उन्हें शह देने वालों के बीच अब कोई फर्क नहीं किया जाएगा। उनका यह बयान पहलगाम में हुई वीभत्स आतंकी घटना के बाद सामने आया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे जवाबी हमले भी किए थे।
पाकिस्तानी गोलीबारी ने छीन ली दो जुड़वां मासूमों की जान, कुछ दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन
शोपियां की मुठभेड़ उस व्यापक अभियान का हिस्सा है जिसे सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत अंजाम देना शुरू किया है। इस ऑपरेशन का मकसद घाटी को आतंक के जाल से मुक्त करना है। हालात की गंभीरता को देखते हुए घाटी में कई स्थानों पर एक साथ सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। शोपियां के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद ही मंगलवार सुबह यह अभियान शुरू किया गया था। वहीं, सोमवार शाम पाकिस्तान के एक ड्रोन के देखे जाने की घटना के बाद से सीमाई इलाकों की निगरानी और भी सख्त कर दी गई है।
फिलहाल पूरे शोपियां इलाके में सेना की भारी तैनाती है और ऑपरेशन अब भी जारी है। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है, जिन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।