Jammu-Kashmir Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: जम्मू कश्मीर में उधमपुर वेस्ट सीट राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से एक है। यह सीट उधमपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। आर्टिकल 370 हटने के 10 साल बाद राज्य में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने इस बार उधमपुर वेस्ट विधानसभा सीट से सुमित मंगोत्रा को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने पवन गुप्ता पर दांव खेला है। बता दें, पवन गुप्ता ने 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़कर चुनाव जीता था। जबकि दूसरे नंबर JKNNP उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया रहे थे।

कांग्रेस और NC गठबंधन में लड़ रहे चुनाव

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस जहां 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी, जिनमें बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, नगरोटा और सोपोर शामिल है।

तीन चरणों में होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव तीन चरणों में होंगे। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उधमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

उधमपुर विधानसभा (60) जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित है और उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है। 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 202381 जनसंख्या में से 51.71% ग्रामीण और 48.29% शहरी आबादी है। कुल जनसंख्या में से अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) का अनुपात क्रमशः 18.97 और 6.78 है।

2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 118207 मतदाता और 169 मतदान केंद्र हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाता मतदान 78.5% था, जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में यह 79.58% था। 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, जेकेएन और जेकेपीडीपी को क्रमशः 23.71%, 1.47%, 1.69% और 1.35% वोट मिले थे, जबकि 2019 के संसदीय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को क्रमशः 77.81% और 14.8% वोट मिले थे। डॉ. जितेंद्र सिंह (भाजपा) उधमपुर के वर्तमान लोकसभा सांसद हैं और उधमपुर विधानसभा में विधायक की सीट खाली है।

साल 2014 का विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा साल 87 सीटों पर हुआ। जम्मू की 37, कश्मीर की 46 सीटों और लद्दाख की 6 सीटों पर वोटिंग हुई थी। 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में वोटिंग हुई।, जबकि 23 दिसंबर 2014 को चुनाव के परिणाम घोषित हुए। 87 में से 3 विधानसभा सीटों पर EVM के साथ VVPAT का इस्तेमाल किया गया था। तब कांग्रेस ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था। कितने प्रतिशत मतदान हुआ था।

किसको कितनी मिलीं थी सीटें

जम्मू-कश्मीर में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 65 फीसदी रहा था, लेकिन कोई भी दल पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सका था। भाजपा ने 25 सीटों के साथ 23 फीसदी वोट हासिल किए थे, वहीं पीडीपी ने 28 सीटों के साथ 22 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। सीटों के लिहाज से पीडीपी बड़ी पार्टी थी।