जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच दो बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। एक तो आम आदमी पार्टी का जम्मू-कश्मीर में खाता खुल गया है। जम्मू की डोडा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने चुनाव जीत लिया है तो वहीं दूसरा उलटफेर कश्मीर घाटी के बारामुला जिले में देखने को मिला, जहां बीजेपी गुरेज विधानसभा सीट पर चुनाव सिर्फ 1100 वोटों के अंतर से हार गई है। यह उलटफेर इसलिए है क्योंकि इस सीट पर 98 फीसदी मुस्लिम आबादी है।
डोडा से जीती आम आदमी पार्टी
पहले बात डोडा सीट की जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को करीब 5 हजार वोटों के मार्जिन से हरा दिया है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के खालिद नजीब तीसरे स्थान पर रहे हैं। मेहराज मलिक को 23 हजार से अधिक वोट मिले हैं। जम्मू-कश्मीर में एक सीट मिलने से आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है क्योंकि यह पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है।
गुरेज में बहुत कम मार्जिन से हारी बीजेपी
बारामुला की गुरेज विधानसभा सीट 98 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली सीट है। ऐसे में यहां से बीजेपी सिर्फ 1100 वोटों के अंतर से चुनाव हारी है। यह अपने आप बहुत बड़ी बात है। गुरेज से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने 1132 वोटों से जीत दर्ज की है। बीजेपी के फकीर मोहम्मद खान दूसरे स्थान पर रहे हैं।
2014 में सिर्फ 100 वोटों से जीते थे नजीर
बता दें कि नजीर अहमद खान 2002, 2008 और 2014 में भी इसी सीट से निर्वाचित हुए थे जबकि फकीर मोहम्मद खान ने 1996 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। इसके पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नजीर अहमद खान ने 2014 के चुनाव में लगभग 100 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी।
नेशनल कॉन्फ्रेंस की बनेगी सरकार
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिली हैं। वहीं बीजेपी के खाते में 28 सीटें गई हैं। पीडीपी को 2 और अन्य के खाते में 9 सीटें गई हैं।