जम्मू-कश्मीर में उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री बिजली कब से दी जाएगी सीएम अब्दुल्ला ए इस बारे में जानकारी दी है।जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली तभी दे पाएगी जब मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना को इस साल मार्च-अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली की खपत आपूर्ति से अधिक है और जम्मू-कश्मीर का कुल तकनीकी और वाणिज्यिक (AT&C) घाटा पहले से ही अधिक है, लगभग 50 प्रतिशत। सीएम अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में निर्माणाधीन बिजली परियोजनाओं के पूरा होने के बाद बिजली की आपूर्ति बढ़ाई जा सकती है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम अब्दुल्ला ने कहा, “200 यूनिट मुफ्त तभी शुरू की जाएगी जब क्षेत्रों में मीटर लगाए जाएंगे। आप यूनिट को और कैसे मापेंगे? जब हम मार्च-अप्रैल में इस योजना को शुरू करेंगे तो सभी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।” उन्होंने कहा, “हमारे पास जो बिजली का लोड है, वह हमारी आपूर्ति से कहीं ज़्यादा है। जितनी जल्दी हमारे यहां बन रहे बिजली प्रोजेक्ट पूरे होंगे, उतनी ही ज़्यादा बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। हम इसे गर्मियों में जमा कर सकते हैं और फिर सर्दियों में इसकी आपूर्ति कर सकते हैं। हमारा तकनीकी और वाणिज्यिक घाटा बहुत ज़्यादा है, लगभग 50%। कुछ राज्यों ने इसे 10% से भी कम कर दिया है। हमें इसे 20% से भी कम करने की कोशिश करनी होगी।

वीर सावरकर के नाम पर DU के कॉलेज की नींव रख सकते हैं PM मोदी, यूनिवर्सिटी ने भेजा निमंत्रण

जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द ही बहाल कर दिया जाए- उमर अब्दुल्ला

मुख्यमंत्री ने आगे उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी यही वादा किया है और उम्मीद है कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। यह उल्लेख करते हुए कि सुप्रीम कोर्ट ने जितनी जल्दी हो सके राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कहा है, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके इसके लिए एक साल का समय काफी है।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में शासन का ‘हाइब्रिड मॉडल’ किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है और जब सत्ता का एक ही केन्द्र होता है तभी तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है। शासन के ‘हाइब्रिड मॉडल’ से उनका आश्य केन्द्र शासित प्रदेश होने के नाते जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के पास शासन से जुड़ी अनेक संवैधानिक शक्तियां होने से है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग