Omar Abdullah On AAP-Congress Delhi Fight: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि इंडिया अलायंस केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही था। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व या एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है और अगर विपक्षी गुट का गठन पिछले साल संसदीय चुनाव के लिए किया गया था तो उसे जरूर ही खत्म कर देना चाहिए। फिर हम अपना काम अलग से करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव और इंडिया अलांयस पर एक सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। आप, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को यह तय करना होगा कि बीजेपी का मुकाबला कैसे किया जाए। पिछले दो चुनावों में आप को सफलता मिली थी। हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि दिल्ली के मतदाता किसे चुनते हैं।’
इंडिया गठबंधन की कोई भी बैठक नहीं हुई- उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, ‘जहां तक मुझे याद है, इंडिया गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी। दुर्भाग्य से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे इंडिया अलायंस के अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर यह सिर्फ संसदीय चुनावों के लिए था, तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए।’
केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी
दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच टकराव
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चुनावी मुकाबला बीजेपी और आप के बीच है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव इंडिया गठबंधन का नहीं है। यह बीजेपी बनाम आप का मुकाबला है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी कांग्रेस पर 5 फरवरी को होने वाले चुनाव में बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी को उस वक्त और बड़ा झटका लगा जब इंडिया अलायंस के सहयोगी दलों शिवसेना यूबीटी, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन दे दिया। बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, कांग्रेस एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। अरविंद केजरीवाल का अशोक गहलोत पर पलटवार पढ़ें पूरी खबर…