Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आज विधानसभा के सेशन की शुरूआत हुई और पूर्ववर्ती राज्य के आखिरी राज्यपाल दिवंगत सत्यपाल मलिक को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक बशीर वीरी ने सत्यपाल मलिक की भूमिका को विवादास्पद बता दिया। इस पर बीजेपी विधायक भड़क गए और विवाद बढ़ता चला गया।

बता दें कि जम्मू और कश्मीर के दसवें और आखिरी राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अगस्त 2025 में निधन हुआ था। जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 का निष्क्रिय करते हुए केंद्र सरकार ने इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया था, तो उस वक्त राज्यपाल की कुर्सी पर सत्यपाल मलिक ही थी। इसको लेकर ही एनसी विधायक ने नाराजगी जाहिर की थी।

आज की बड़ी खबरें

NC विधायक की बात पर भड़के BJP

नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक बशीरी वीरी ने श्रद्धांजलि के दौरान सत्यपाल मलिक की भूमिका को विवादास्पद बताया। इसको बीजेपी विधायकों ने गुस्सा जाहिर किया। बीजेपी विधायकों ने स्पीकर से मांग की, एनसी विधायक के बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए।

जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती को मिलाया फोन, राज्यसभा चुनाव में मांगा समर्थन

इस हंगामे को लेकर स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने एनसी एमएलए वीरी से मृतक का सम्मान करने को तो कहा लेकिन उनके विवादित बातों को सदन की कार्यवाही से हटाने से इनकार कर दिया।

उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में इस मजबूत शिया नेता को दिया टिकट; सांसद बोले- नहीं करूंगा प्रचार

बीजेपी विधायक ने क्या कहा?

इस विवाद बीजेपी के विक्रम रंधावा ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 एक ऐतिहासिक दिन था, जब आर्टिकल 370 खत्म किया गया। सत्यपाल मलिक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एक सामान्य शख्स को पांच राज्यों का गवर्नर नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनकी प्रतिभा देखी और उन्हें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया।

बीजेपी विधायक नेउन्होंने यह भी कहा कि 5 अगस्त जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है और यह एक संयोग ही है कि सत्यपाल मलिक का निधन इस साल 5 अगस्त को ही हुआ।

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस को ‘सेफ’ सीट देने से इनकार, पार्टी बोली- नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव