Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस काफी आक्रामक नजर आ रही है। केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता प्रचार कर रहे हैं और गांदरबल सीट से चुनावी मैदान में उतरे उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश में सरकार के बुलडोजर एक्शन की आलोचना की। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के हिजाब विवाद का भी उल्लेख किया और बीजेपी शासित राज्यों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को इससे बचाना होगा।
विधानसभा चुनाव को लेकर एक चुनावी भाषण के दौरान गांदरबल में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जिस यूपी में मुसलमानों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है उसको लेकर परसों सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये अवैध है। बता दें कि इस दौरान उनका निशाना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर था।
JK में चुनाव को लेकर उत्साह! समय से पहले ही घर लौटने लगे गुज्जर – बकरवाल, इन मसलों पर करेंगे वोट
उमर अब्दुल्ला बोले – मुस्लमानों पर साधा जा रहा निशाना
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जिस तरह से यूपी में मस्जिदों और मदरसों को बंद किया जा रहा है, वो तथ्य हमसे छिपे नहीं हैं। उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हर बार बीजेपी के आदेश पर मुसलमानों को निशाने पर लिया जा रहा है।
पूर्व सीएम ने कहा है कि कर्नाटक में जब भी बीजेपी सत्ता में होती है, हमारी माताओं और बहनों को स्कूल और यूनिवर्सिटी जाने के लिए हिजाब हटाने के लिए कहा जाता है। हमें जम्मू-कश्मीर को उन ताकतों से बचाना है जो यहां भी ऐसी ही स्थिति पैदा करना चाहते हैं।
बारामूला सीट पर हार को लेकर जताई शंका
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह एक अजीब चुनाव है। मुझे पता था कि दिल्ली में बैठे नेता मुझे कभी पसंद नहीं करते लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है कि वे मुझसे नफरत करते हैं। जब मैंने बारामूला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, तो जेल में बंद एक उम्मीदवार ने मेरे खिलाफ नामांकन दाखिल किया था। उसने एक ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड की और उसे प्रसारित किया… शायद यह मेरी बदकिस्मती थी कि मैं उससे हार गया। मुझे इसमें कोई साजिश नहीं दिखी। हालांकि, पिछले 2 दिनों से मुझे यह एक साजिश लग रही है। मुझे समझ में नहीं आता कि जेल में बंद लोग सिर्फ मेरे खिलाफ नामांकन कैसे दाखिल कर लेते हैं।
दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला
बता दें कि एक वक्त उमर अब्दुल्ला ने यह कहा था कि वे विधानसभा चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते हैं लेकिन अब वे दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले हैं, जिनमें से एक सीट गांदरबल विधानसभा भी है। यह सीट आम तौर पर पिछले कई चुनावों से अब्दुल्ला परिवार या उनके करीबी नेताओं के पास ही रही है। इस सीट पर पीडीपी के प्रत्याशी से उनका मुकाबला हो सकता है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ अपने गठबंधन का ऐलान किया है।