टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद तिरंगा जलाने के आरोपी कश्मीरी छात्र को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। आरोपी छात्र इंदिरा गांधी डेंटल कॉलेज में फाइनल ईयर में पढ़ता है। राजौरी क्षेत्र का रहने वाले इंजमाम को कॉलेज प्रशासन पहले भी हॉस्टल से निष्कासित कर चुका है। इंजमाम के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उस पर आरोप है कि मैच के बाद गुरुवार रात को उसने हॉस्टल में एक छात्रा से तिरंगा छीनकर कमरे में रखे हीटर से जला दिया। मामला तब सामने आया जब छात्र और कॉलेज के स्टाफ हड़ताल पर चले गए। उन्होंने इंजमाम पर एक अन्य छात्र विश्वजीत के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया। विश्वजीत उससे तिरंगा वापस लेने की कोशिश कर रहा था।

सूत्रों का दावा है कि अन्य छात्रों के साथ झगड़ा करने की वजह से इंजमाम को हॉस्टल से उसे पहले भी निष्कासित किया गया था, लेकिन उसे कुछ समय बाद रहने की अनुमति दे दी गई।

Read Also: World Cup-T20 से भारत के बाहर होने पर भिड़े छात्र, बंद कर दिया गया NIT Srinagar

भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने कॉलेज पहुंचकर इंजमाम के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाने की भी मांग की। रैना ने उन छात्रों को बधाई दी, जिन्होंने यह मामला कॉलेज प्रशासन और पुलिस तक पहुंचाया। रैना ने साथ ही दावा किया कि उन्हें कुछ छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने बताया कि इंजमाम को पहले एक पूर्व कांग्रेस मंत्री के दबाव में आकर रहने की अनुमित दी गई।

शिवसेना ने भी इंजमाम के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए पाकिस्तान का झंडा झलाकर विरोध किया।