जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिला पुलिस ने आंतकी संगठन हिजुबल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों की सूचना देने पर 30 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला पुलिस ने आतंकी मोहम्मद अमीन पर 15 लाख रुपए, रियाज अहमद और मुदस्सिर हुसैन पर 7.5-7.5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। आतंकियों की तस्वीरें जारी करते हुए पुलिस ने कहा, ‘इन तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 30 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी।’
जिला पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तीनों खूंखार आतंकियों की सूचना लोग 9622640198, 01995261020 फोन नंबर पर कॉल कर भी दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों खुफिया सूचना में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-तैयबा को भारतीय सेना पर हमले की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए पुलवामा में इन आतंकियों की एक बैठक भी हुई जिसमें लश्कर के अलावा, हिजुबल और जैश के आतंकियों को सेना पर हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बता दें कि हाल में गृह मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों ने साल 2018 में जम्मू-कश्मीर में 328 बार घुसपैठ की, जो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकी इस दौरान 143 कोशिशों में कामयाब रहे। इसके अलावा मंत्रालय की साल 2018-19 की रिपोर्ट में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर में एक साल के भीतर 257 आतंकी मारे गए और इस दौरान 91 सुरक्षाकर्मियों की भी शहीद। रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान 39 आम नागरिकों की भी मौत हो गई।
Jammu and Kashmir: District Police Kishtwar have announced a cash award of Rs 30 lakhs on three terrorists belonging to Hizbul Mujahideen. Mohd Amin carries a reward of Rs 15 lakhs. Riaz Ahmed & Mudassir Hussain carry a reward of Rs 7.5 lakhs each. pic.twitter.com/0j6877LZcN
— ANI (@ANI) October 28, 2019
उल्लेखनीय है कि साल 2017 में 342 आतंकी घटनाएं हुईं जिसमें 213 आतंकी मारे गए इस दौरान 80 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान 40 आम लोगों की भी मौत हो गई। इसी तरह 2016 में 322 आतंकी घटनाएं हुईं और 150 आतंकी मारे गए। इन आतंकी घटनाओं में 82 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 15 आम लोगों की मौत हो गई।