Jammu and Kashmir Statehood News: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने के बाद भी आतंकवाद खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य के दर्जे का मामला कई सालों से लंबित है। बताना होगा कि मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था और इसे दो भागों में बांट दिया था।

फारूक अब्दुल्ला ने न्यूज़ एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा, ‘भले ही राज्य का दर्जा बहाल हो जाए और हमें सब कुछ मिल जाए लेकिन क्या लोगों को लगता है कि इससे यहां आतंकवाद खत्म हो जाएगा। जो लोग डंके की चोट पर बोलते थे आतंकवाद खत्म हो गया है, उनसे पूछिए कि आतंकवाद है या नहीं।’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कल ही हुए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने सवाल उठाया कि यह विस्फोटक कहां से आया, आसमान से तो नहीं आया?

जम्मू-कश्मीर में LoC के पास हुआ IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक घायल

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लोगों की मदद की जरूरत है। अब समय आ गया है कि हमें यहां शांति स्थापित करनी चाहिए। यहां केवल शांति से ही कुछ हो सकता है। हमारे बच्चे-बच्चियां बेरोजगार हैं और सबसे बड़ा मसला यही है। हमारे स्कूलों की हालत देखिए, हमारे अस्पतालों की हालत देखिए।’

आप-कांग्रेस को साथ लड़ना चाहिए था

फारूक अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी बात की। अब्दुल्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अगर गठबंधन हुआ तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग नतीजे हो सकते थे। उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में चर्चा करनी चाहिए।

कटरा से कश्मीर तक वंदे भारत की आ गई फाइनल डेट, पीएम मोदी इस दिन हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

शाह ने की हालात की समीक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ‘आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर’ के लिए प्रतिबद्ध है। आतंकवाद के टेरर फंडिंग पर नजर रखना, नार्को-टेरर मामलों पर शिकंजा कसना और आतंकी ढांचे को नष्ट करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है।

गृह मंत्री ने बीएसएफ को सीमा ग्रिड को मजबूत करके और उन्नत तकनीकों का उपयोग करके घुसपैठ को पूरी तरह खत्म करने का निर्देश दिया। गृह मंत्री ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए तालमेल के साथ काम जारी रखने का निर्देश भी दिया।

जम्मू-कश्मीर में LG या मुख्यमंत्री, असली पावर किसके पास? जल्द होगा ‘ताकत’ का बंटवारा

विस्फोट में शहीद हुए दो जवान

बताना होगा कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक आईईडी विस्फोट में दो सैनिक शहीद हो गए और एक घायल हो गया। यह विस्फोट दोपहर साढ़े तीन बजे नियंत्रण रेखा के पास हुआ, जहां सेना के जवान गश्त कर रहे थे। विस्फोट के बाद नियंत्रण रेखा पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है।