Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को फोन किया और 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव में उनका समर्थन मांगा। गुरुवार से शुरू हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित विधायक दल की बैठक के बाद बोलते हुए उमर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर से खाली सभी चार राज्यसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, “उन्होंने भरोसा दिया है कि वह अपनी पार्टी के सहयोगियों से बात करने के बाद सही फैसला लेंगी।” बुधवार को हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस की विधायक दल की बैठक में सहयोगी निर्दलीय विधायक और माकपा के एमवाई तारिगामी भी शामिल हुए। हालांकि, सत्तारूढ़ गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस ने भी पहले ही अपनी विधायक दल की बैठक कर ली थी।
कांग्रेस पार्टी ने भी की बैठक
डूरू विधायक और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीए मीर ने बताया कि बैठक में पार्टी ने राज्यसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा की। सीट बंटवारे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ बातचीत विफल होने के बाद कांग्रेस चारों सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है। मीर ने कहा कि दोनों दलों के बीच शुरुआती बातचीत पहली दो सेफ सीटों को आपस में बांटने पर हुई थी। उन्होंने कहा, “आखिरकार बात कांग्रेस के लिए चौथी सीट पर आ गई और हमने इससे बाहर रहने का फैसला किया। अगर वे (एनसी) तीन सीटें जीत सकते हैं, तो चौथी भी जीत सकते हैं।”
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र आज से होगा शुरू
गुरुवार को श्रीनगर में शुरू होने वाले विधानसभा के नौ दिवसीय सत्र में आरक्षण के मुद्दे पर कुछ हंगामा होने की उम्मीद है, क्योंकि विपक्ष ने मांग की है कि इस पर कैबिनेट रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। सत्र के दौरान राज्य का दर्जा बहाल करने और भूमि अधिकार पर पीडीपी के विधेयक जैसे मुद्दे भी उठने की उम्मीद है। गुरुवार को इसकी शुरुआत श्रद्धांजलि सभा से होगी। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव से पता चल जाएगा कि कौन भाजपा के साथ है। वहीं विपक्षी सदस्य सज्जाद लोन ने मतदान से दूर रहने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: ‘आतंकवाद न खत्म हुआ और न कभी होगा’, पड़ोसी देश पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान