जम्मू-कश्मीर चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार इस बार राष्ट्रीय दल के नेताओं पर आय के मामले में भारी पड़ रहे हैं। तीन चरण में हो रहे चुनाव के लिए आयोग के पास 873 आवेदन सामने आए हैं। इन उम्मीदवारों में सबसे अधिक निर्दलीय उम्मीदवार ही करोड़पति हैं। कुल करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 410 हैं और इन उम्मीदवारों में 115 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। यह रपट एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने निर्वाचन आयोग में दर्ज किए गए शपथ पत्र के आधार पर तैयार की है।

निर्दलीय नामांकन दर्ज कराने वाले करोड़पति उम्मीदवारों का आंकड़ा सबसे बड़ा है, इसके बाद 115 उम्मीदवार राज्य दल, 90 उम्मीदवार राष्ट्रीय दल और 82 पंजीकृत दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में कुल 47 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं। दल वार इस स्थिति का आकलन किया जाए तो सभी दलों ने करोड़पति उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। नैशनल कांफ्रेंस से 50 में 50 (89 फीसद), कांग्रेस ने 39 में 33 (85 फीसद), भाजपा ने 62 में 46 (74 फीसद), पीडीपी 80 में 49 (61 फीसद) करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है। अन्य दलों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए इस बार 137 राष्ट्रीय दल, 205 राज्य दल, 185 गैर मान्यता प्राप्त दल और 346 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछले चुनाव में औसत संपत्ति थी 3.65 करोड़

रपट के मुताबिक, इस बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.65 करोड़ रही, जबकि 2014 में 831 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.93 करोड़ रुपए थी। औसत संपत्ति का आकलन यदि दल वार किया जाए तो भाजपा उम्मीदवारों की संपत्ति 9.13 करोड़, नैशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवारों की संपत्ति 8.26 करोड़ और कांग्रेस के उम्मीदवारों की संपत्ति 8.08 करोड़ रही। एडीआर ने कुल 873 में से 872 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का अध्ययन किया है। इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2014 में चुनाव हुआ था। इस चुनाव में 831 उम्मीदवारों में से 317 उम्मीदवार ही करोड़पति थे।

श्रीनगर के दो उम्मीदवार सबसे ज्यादा अमीर सबसे अधिक संपत्ति की घोषणा करने वालों में श्रीनगर में नैशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार और कांग्रेस के उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि तीसरे नंबर पर जम्मू सीट से भाजपा के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं सबसे कम आय घोषित करने वालों में पुंछ के निर्दलीय उम्मीदवार हैं, उन्होंने अपने शपथ पत्र में केवल पांच सौ रुपए नकद होने की जानकारी दी है। इसके अतिरिक्त इनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर राजौरी से एक हजार रुपए रखने वाले उम्मीदवार और तीसरे नंबर पर श्रीनगर से कुल 1694 रुपए की घोषणा करने वाले उम्मीदवार हैं।

43 फीसद महिलाएं चुनाव मैदान में

इस बार के चुनाव में 43 फीसद महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवारों की संख्या 43 है। इस चुनाव में उतरे कुल उम्मीदवारों में 47 फीसद उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता कक्षा पांच से बारह है और पचास फीसद की योग्यता इससे अधिक है। 33 फीसद युवा (25 से 40 वर्ष) इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

152 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ रहे 152 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। इन उम्मीदवारों का कुल फीसद 17 फीसद है। इस बार चुनाव लड़ रहे 114
उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। इस बार के चुनाव कांग्रेस से आठ, पीडीपी से 12, नैकां से सात, बसपा के एक उम्मीदवार समेत अन्य दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास और महिलाओं पर अत्याचार जैसे मामले हैं। 2014 के चुनाव में केवल 49 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले थे, जो कि महज छह फीसद था।