जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने शनिवार को कांग्रेस का दामन थामा। गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने ये बड़ी घोषणा की। मोहिउद्दीन ने कहा कि मैंने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) से इस्तीफा दे दिया है। मोहिउद्दीन ने कहा कि वह कुछ ही दिनों में कांग्रेस में फिर से शामिल हो जाएंगे, जिसके साथ वह चार दशकों से अधिक समय से जुड़े हुए हैं।

मेरा इरादा ‘घर वापसी’ का है- मोहिउद्दीन

मोहिउद्दीन ने कहा, ”मेरा इरादा ‘घर वापसी’ का है लेकिन जब तक मैं अपने कार्यकर्ताओं से नहीं पूछूं, ऐसा करने का सवाल ही नहीं था। अब मेरे कार्यकर्ताओं ने एक सुर में मुझे ऐसा करने के लिए कहा है। इसलिए मैं बहुत जल्द ‘घर वापसी’ कर रहा हूं।

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं जुल्फकार अली

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बीच कई नेता दल बदल रहे हैं। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फकार अली ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ये मुलाकात काफी अहम है। अटकलें हैं कि जुल्फकार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जुल्फकार अली सबसे पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) में थे और 2008 और 2014 के विधानसभा चुनाव में दरहाल विधानसभा से चुनाव लड़ा था। वह दो बार विधायक भी बने थे। जब जम्मू कश्मीर में 2015 में बीजेपी- पीडीपी गठबंधन की सरकार बनी तो उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया।

18 सितंबर से तीन चरण में मतदान, 4 अक्टूबर को नतीजे… चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी तारीखों का किया ऐलान

2020 में जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की स्थापना हुई थी। कई पीडीपी नेताओं ने मिलकर इस पार्टी की स्थापना की थी। जुल्फकार अली इसके संस्थापक सदस्य हैं।

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होंगे चुनाव

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य में तीन चरणों में चुनाव होगा। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगें। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। साल 2019 में राज्य पुनर्गठन और केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर की सियासी पार्टियां जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने और पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही थीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इलेक्शन कमीशन को सितंबर तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पूरा करवाने का निर्देश दिए थे।