Jalgaon Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिहाज से 23 नवंबर का दिन अहम रहा। क्योंकि आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और अधिकतर सीटों पर बीजेपी की जीत दर्ज की। राज्य की 288 सीटें राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम रहीं। कई सीटें ऐसी रहीं, जिस पर कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली। इसी में से एक सीट जलगवां की भी रही, जिस पर बीजेपी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। बीजेपी के कुटे संजय श्रीराम ने कांग्रेस की स्वाति संदीप वाकेकर को हरा दिया है। इस सीट को बीजेपी का मजबूत किला माना जाता है, जिसे कांग्रेस भेदने में नाकामयाब रही। संजय ने स्वाति संदीप को 18771 वोटों से हरा दिया।

जलगांव में बीजेपी 2009 से लेकर 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुकी है। महायुति गठबंधन के तहत यह सीट बीजेपी ने अपने ही पास रखी है। वहीं एमवीए गठबंधन के तहत जलगांव सीट कांग्रेस के हिस्से में गई है। अब यह देखना होगा इस सीट से बीजेपी की जीत होती है या कांग्रेस की। बता दें कि यहां प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वीबीए ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

जलगांव सीट से कौन है प्रत्याशी?

जलगांव विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक को ही एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने कुटे संजय श्रीराम को टिकट दिया है, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने यहां से डॉक्टर स्वाति संदीप वकेकर को मौका दिया है। वहीं प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी ने इस सीट से डॉक्टर प्रवीण जनार्धन पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPकुटे संजय श्रीराम107318 वोट
INCस्वाति संदीप वाकेकर88547 वोट
VBAप्रवीण जनार्धन पाटिल17648 वोट

जलगांव विधानसभा सीट पर 2019 चुनाव के नतीजे

पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट संजय कुटे को टिकट दिया था। संजय कुटे ने 102,735 वोट हासिल किए थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी स्वाति संदीप वाकेकर ने 67,504 वोट हासिल किए थे। तीसरे नंबर पर वीबीए के प्रत्याशी रहे थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीसंजय कुटे 102,735 जीत
कांग्रेसस्वाति संदीप वाकेकर67,504 हार
वंचित बहुजन अघाड़ीसंगीतराव भास्करराव भोंगल29985हार

जलगांव विधानसभा सीट पर 2014 चुनाव के नतीजे

2014 चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट संजय कुटे को मौका दिया था। संजय कुटे ने 63,888 वोट हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर बीबीएम प्रत्याशी बालासाहेब प्रसेनजीत किसान तायडे रहे थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे। दूसरे नंबर के प्रत्याशी को 59193 वोट मिले थे, जबकि तीसरे नंबर के प्रत्याशी ने 36,461 वोट हासिल किए थे।