Jalandhar West ByPoll: जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पिछले हफ्ते चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा की थी। इसके तहत 19 जून को वोटिंग होगी और 23 जून को रिजल्ट होगी। इसको लेकर बीजेपी ने अब अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है और जीवन गुप्ता को यहां से आम आदमी पार्टी के खिलाफ उतार दिया है।

आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल पहले ही अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुके हैं। आप ने सबसे पहले ही संजीव अरोड़ा को मैदान में उतार दिया था। यह सीट आम आदमी पार्टी के पास थी लेकिन आप विधायक के निधन पर खाली होने के चलते सीट पर चुनाव हो रहे हैं।

आज की ताजा खबरें…

कौन हैं बीजेपी नेता जीवन गुप्ता

जीवन गुप्ता की बात करें तो वे पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और राज्य महासचिव रह चुके हैं। जीवन गुप्ता फिलहाल वर्तमान में इसके कोर ग्रुप के सदस्य हैं। अपने संगठनात्मक कौशल और जमीनी स्तर पर जुड़ाव के लिए चर्चित जीवन गुप्ता ने राज्य में पार्टी के आधार को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाई है।

‘सुप्रीम कोर्ट ने हमें निर्देश दिया था…’, असम CM हिमंता ने इस मामले पर तोड़ी चुप्पी

INC और SAD ने किसे दिया टिकट?

इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है जबकि शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने परुपकर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि लुधियाना पश्चिम सीट पर मौजूदा विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु के बाद खाली हुई थी।

इसके चलते ही चुनाव आयोग ने 19 जून, 2025 को उपचुनाव की तारीख तय की है, जिसकी मतगणना 23 जून को होगी। 26 मई को खुली नामांकन विंडो 2 जून को बंद हो जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 3 जून को होगी, जबकि उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन वापस लेने के लिए 5 जून तक का समय होगा।