कांग्रेस पार्टी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। राहुल गांधी खुद इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। 9 सितंबर को राहुल गांधी इस यात्रा में सफेद रंग की एक टी शर्ट पहने दिखे। इस टी शर्ट को बीजेपी ने मुद्दा बनाया। बीजेपी के समर्थकों ने इस टी शर्ट का दाम करीब 41 हजार रुपये बताया। वहीं यात्रियों के साथ ट्रकों का एक जत्था भी चलता है, जिसपर कंटेनर लदे हुए हैं।
यात्री रात को जहां रात्रि विश्राम करते हैं, वहीं इन कंटेनरों का रखा जाता है। ये कंटेनर सभी तरीकों की सुख सुविधाओं से लैश हैं और पूरी तरह वातानुकूलित हैं। राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेस नेता इसी कंटेनर में रात बिताते हैं। वहीं बीजेपी इस यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
इन्हीं आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस के मीडिया हेड जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी झूठ की फैक्ट्री चलाती है। उन्होंने कहा, “मैं टी-शर्ट, अंडरवियर के बारे में बात नहीं करना चाहता। अगर वे (भाजपा) कंटेनर, जूते या टी-शर्ट के बारे में मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे डरते हैं और कुछ भी कह सकते हैं। सोशल मीडिया पर ‘झूठ की फैक्ट्री’ ओवरटाइम चल रही है। हम भाजपा नेताओं के स्तर तक नहीं गिरना चाहते। उन्हें डर है। वे असली मुद्दों के बारे में बात नहीं कर सकते जो भारत जोड़ो यात्रा लोगों के बीच उठाती है।”
वहीं जयराम रमेश के बयान पर सोशल मीडिया यूजर भी कमेंट कर रहे हैं। जिम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “सिर्फ राहुल गांधी मोदी के सूट के बारे में बात कर सकते हैं? वो दिन चले गए, सब सूद समेत वापस करेंगे।” शिवा नाम के ट्विटर यूजर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “हां हम केवल सूट, कोट के बारे में बात करते हैं, हालांकि यह एक उपहार था और अच्छे कारण के लिए नीलाम किया गया था। क्योंकि हम मूल रूप से ईमानदार हैं।”
तजिंदर सिंह सरन नाम के ट्विटर यूजर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, “हाँ संसद में जब महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है, आपके नेता राहुल गांधी माननीय प्रधानमंत्री के सूट और जूते के बारे में जोर- जोर से बात करेंगे? आपके कुकर्म आपको सताते रहेंगे।”
