दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद हालात बेकाबू हो गए और इस दौरान भड़की हिंसा में कई लोग घायल हो गए। जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस ने इस मामले में अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और गृह मंत्रालय को अंतरिम रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें पुलिस ने कहा कि हिंसा के पीछे ‘आपराधिक साजिश’ है। वहीं, भाजपा के एक विधायक ने जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है।
उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया है कि यह घटना पाकिस्तान के आईएसआई और ‘कट्टरपंथी देशों’ द्वारा हिंदुओं के खिलाफ साजिश का हिस्सा है। हालांकि, गृह मंत्रालय को सौंपी गई पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा ‘आपराधिक साजिश’ के कारण भड़की।
जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा भड़कने के तीन दिन बाद भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, शनिवार को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस शुरू होने पर मुख्य आरोपी अंसार को फोन आया था। उस कॉल की डिटेल खंगाली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन की भी जांच कर रही है, जिस दिन जहांगीरपुरी हिंसा भड़की थी।
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल दिल्ली के सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने विहिप नेता प्रेम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रेम शर्मा ने बिना अनुमति के शोभा यात्रा निकाली थी।
वहीं, पुलिस द्वारा विहिप और बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान जारी किया है। विहिप सदस्यों के खिलाफ मामले को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा, “विहिप या उसके कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने से पुलिस की छवि ही खराब होगी।”
हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी अंसार के बारे में पुलिस और अधिक जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के हल्दिया में अंसार का पुश्तैनी घर है। पुलिस अब अंसार का बैकग्राउंड चेक कर रही है और उसने पश्चिम बंगाल पुलिस से भी इस मामले में संपर्क किया है।