Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की सड़कों में बारिश के दौरान हो चुके गड्ढों पर राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने काफी अजोबीगरीब बयान दिया है। अभी तक ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है जिसके आधार पर हम कह सकें कि हम ऐसी सड़कें बनाएंगे जिनमें कभी गड्ढे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे तो रहेंगे ही।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। होते रहेंगे से मेरा मतलब यह है कि उसके लिए कई बार यह होगा कि किसी सड़क को बने हुए चार साल हो गए और उसकी समय सीमा पांच साल है तो हो सकता है कि चार साल बाद गड्ढे हो जाएं। लेकिन अगर कोई सड़क ऐसी है जिसको चार साल तक खराब नहीं होना चाहिए था तो उसमें 6 महीने में ही गड्ढे हो गए तो वो तो बिल्कुल गलत है और उस पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। लेकिन मुझे ध्यान में नहीं आता है कि दुनिया में कोई ऐसी सड़क भी है कि जिसपर गड्ढा होता ही नहीं है। तो अभी तक वो तकनीक पीडब्ल्यूडी के ध्यान में आई ही नहीं है।’
सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर शुरू नहीं कर सकते प्रोजेक्ट
सिंह ने कहा, ‘मैं यह दावा नहीं करूंगा कि हमारी सड़कों की गुणवत्ता बहुत बेहतर है लेकिन ऐसा नहीं है। अगर गुणवत्ता अच्छी होती, तो गड्ढे इतनी जल्दी नहीं पड़ते।’ सीधी जिले में लीला साहू का सड़क की खराब हालत पर वायरल वीडियो भी चर्चा में है। इस पर मंत्री ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के पास इतना बड़ा बजट नहीं है कि वह केवल सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर प्रोजेक्ट शुरू कर सके।
RSS को लेकर कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर का विवादित बयान
राकेश सिंह लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि भोपाल के ऐशबाग पुल में 90 डिग्री नहीं, बल्कि 119 डिग्री का मोड़ है। इस मामले में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, इसलिए कार्रवाई की गई है। इससे राजस्व का नुकसान हुआ है। इतनी बड़ी कार्रवाई पहले कभी नहीं की गई। इंदौर के जिस पुल की चर्चा मीडिया में है, उसमें 114 डिग्री का मोड़ है, लेकिन मोड़ का दायरा 15 मीटर की बजाय 20 मीटर है, जो ठीक है और इससे राजस्व की कोई हानि नहीं हो रही है। इंदिरा को ‘दादी’ कहने पर विवाद