अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो ये काम सबसे पहले कर लें। इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आप ऑनलाइन घर से भर सकते हैं। इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट सहित इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए कई ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का योनो ऐप आयकर रिटर्न भरने में ज्यादा उपयोगी हो सकता है। इससे एसबीआई यूजर ‘फ्री’ में इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
एसबीआई योनो से आईटीआर ऐसे भरें
-सबसे पहले अपने फोन में SBI योनो ऐप इस्टॉल करें। फिर अपने फोन में YONO ऐप खोलें और लॉग इन करें।
-अब ‘शॉप एंड ऑर्डर’ की खरीदारी के लिए आगे बढ़ें और ‘टैक्स एंड इनवेस्टमेंट’ पर क्लिक करें।
-टैक्स2विन देखने के बाद, अधिक विवरण के लिए उस पर क्लिक करें।
-अगर सीए-असिस्टेड सर्विस लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 199 रुपये का भुगतान करना होगा।
-आपको सुविधा का लाभ उठाते समय किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आप +91 9660-99-66-55 पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं।
-या आप support@tax2win.in पर एक ईमेल भी भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर आपका नहीं बन पा रहा है राशन कार्ड और नहीं हो रही कहीं सुनवाई, तो यह कर सकते हैं काम
आयकर रिटर्न भरने में किन कागजातों की पड़ती है जरुरत
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड नंबर
- वेतन/पेंशन: नियोक्ता से फॉर्म 16
- बचत खाते और सावधि जमा पर ब्याज के लिए बैंक विवरण/पासबुक
- अपने फॉर्म 26AS में उपलब्ध कर भुगतान विवरण सत्यापित करें।
बता दें कि करदाताओं को राहत प्रदान करने के लिए 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा फिर से बढ़ा दिया गया है। ITR फाइल करने की नई डेडलाइन 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दी गई है।