दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी को हराना या जिताना उनका काम नहीं है। उनके लिए देश सबसे पहले है। कोई उनसे पूछता है कि आप कौन से अलायंस का हिस्सा हैं तो मेरा जवाब होता है कि मेरे लिए देश सबसे पहले है। मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों का अलायंस बनाना चाहता हूं। उनको राष्ट्र निर्माण में लगाना चाहता हूं। दरअसल एबीपी पर एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि पीएम मोदी कैसे काम कर रहे हैं। क्या बीजेपी को हराया जा सकता हैं।
एमसीडी चुनावों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में जनता अपना गुस्सा निकालने के लिए बेताब है। बीजेपी मे 15 साल में भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली के तीनों निगमों को एक करने पर केजरीवाल ने कहा कि हम निगम एकीकरण के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन बीजेपी को एकीकरण नहीं करना था। इनको सिर्फ चुनाव टालने थे।
एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि उनका एकमात्र ख्वाब भारत को दुनिया में नंबर एक बनते देखना है। दिल्ली का सीएम बनने के बाद उन्हें लगता है कि ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने जो काम 5 साल में किया वो 75 साल में नहीं हो पाया। हमारे देश में हर चीज है पर राजनीति खराब है।
केजरीवाल ने कहा कि काम के आधार पर वोट मिलता है। पहले लोग मुझसे कहते थे कि स्कूल, अस्पताल के नाम पर वोट नहीं पड़ता लेकिन हमने तीन चुनाव और पंजाब का चुनाव स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी के मुद्दे पर ही जीते हैं। उनका कहना था कि दस साल के अंदर हम दो राज्यों में क्यों आए क्योंकि हम जो बातें करते हैं वह हर आदमी चाहता है। दिल्ली में हमने कर के दिखा दिया लोगों को समझ आ गया कि ये सिर्फ बातें ही नहीं करते बल्कि काम भी करके दिखाते हैं।
#KejriwalOnABP: बुलडोजर वाली गवर्नेंस को आप कैसे देखते हैं के सवाल पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल, जानें
देखें, सुमित अवस्थी @awasthis के साथ इंडिया का पसंदीदा शो इंडिया चाहता है@ArvindKejriwal @AamAadmiParty#IndiaChahtaHai #ArvindKejriwal #Delhi #YogiAdityanath pic.twitter.com/arcJj5X9Dz
— ABP News (@ABPNews) April 5, 2022
महंगाई पर उनका कहना था कि वो पहले ही दिल्ली के लोगों को काफी राहत दे चुके हैं। उन्होंने बिजली, ट्रांसपोर्ट औऐर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो रियायतें दी हैं उनसे हर परिवार को 15 हजार रुपये तक का खर्च बच रहा है। उनसे सवाल किया गया था कि क्या वो तेल के दाम घटाने जा रहे हैं।
एंकर ने उनसे सवाल किया कि वो सूबा देखकर आईकॉन को क्यों चुनते हैं। केजरीवाल का जवाब था कि बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाने के लिए ऐलान के बाद ही सारा विवाद पैदा हुआ। पंजाब में गांधी जी की तस्वीर न लगाने के सवाल पर उनका कहना था कि भगवंत मान के एक कमरे में भगत सिंह और अंबेडकर साहेब की तस्वीर लगाई गई है। यूपी की बुलडोजर सरकार के सवाल पर उनका कहना था कि अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन गरीब की सरकार को मदद करनी चाहिए।