Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने इस हादसे को दिल दहला देने वाली घटना बताया है।

पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर लिखा गया, ‘अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख जताया है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है।

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं।प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं – हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

अहमदाबाद विमान हादसे में कम से कम 91 की मौत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत व्यथित हूं। यह हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। अवर्णनीय दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

बता दें, गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में कम से कम 91 की मौत की खबर है। इस विमान में 230 यात्री और 12 कैबिन क्रू सवार थे। इस विमान में सवार यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश यात्री सवार थे। इसके अलावा एक यात्री कनाडा से और सात पुर्तगाल से थे।

DGCA ने जानकारी दी है कि एअर इंडिया B787 ड्रीमलाइनर एयरक्रॉफ्ट ने दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी और वह टेक ऑफ के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गया। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। वहीं, Air India विमान हादसे को लेकर चश्मदीद मंजर बयां किया है। पढ़ें…पूरी खबर।