दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम करते हुए धौला कुआं इलाके से एक आईएस आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आतंकी के पास आईईडी मिला जिसे बॉम स्क्वॉड नेरिज रोड पर डिफ्यूज किया गया। आतंकी को पूछताछ के लिए बलरामपुर ले जाया जाएगा। फिलहाल आतंकी के गांव बढ़िया भैसही में पुलिस और एसटीएफ छानबीन कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी को अफगानिस्तान के खोरासन प्रांत से हैंडल किया जा रहा था। पूछताछ में सामने आया है कि आतंकी की राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली और यूपी में धमाकों की साजिश थी।
आतंकी के पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को आगाह किया गया है। इसके बाद यूपी में हाई अलर्ट लगा है। दिल्ली पुलिस इस मामले में दोपहर 3 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इससे पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के प्रमुख प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान आईएसआईएस एजेंट को पकड़ने से पहले 6 राउंड फायर किए गए। आरोपी की पहचान अब्दुल यूसुफ खान के रूप में की गई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आतंकी के साथ एक व्यक्ति और था, जो फरार हो गया।
पुलिस ने बताया है कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसकी उम्र 30 साल के आसपास है। उसके पास से एक 30 बोर की पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस मिले हैं। उसके पास कई पहचान पत्र और पते भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, आतंकी पर UAPA कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल उससे लोधी कॉलोनी स्थित दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के दफ्तर में पूछताछ चल रही है। बताया गया है कि आतंकी को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।