जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उनकी गतिविधियों पर सवाल उठ रहे हैं। वह सार्वजनिक गतिविधियों से दूर हैं। इस्तीफे के बाद सार्वजनिक तौर पर वह कहीं नहीं दिखे हैं। इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनको लेकर बड़ा सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा कि जगदीप धनखड़ कहा हैं।
कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, क्या हमें बताया जा सकता है, वो कहां हैं? क्या वो सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है? अमित शाह जी को पता होना चाहिए! वो हमारे उपराष्ट्रपति थे; देश को चिंता होनी चाहिए।’ यह ट्वीट शनिवार सुबह में ही किया गया है।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “उनके इस्तीफे के बाद, हमें उनके ठिकाने के बारे में कुछ नहीं पता। मैंने पहले ‘लापता लेडीज़’ के बारे में सुना था, लेकिन ‘लापता’ उपराष्ट्रपति के बारे में पहली बार सुना है। अब ऐसा लगता है कि विपक्ष को उन्हें बचाना होगा। मैंने पहले उन्हें फोन किया था; उनके पीए ने फोन उठाया और कहा कि वह आराम कर रहे हैं। इसके बाद, कोई भी फोन का जवाब नहीं दे रहा है। कई नेताओं ने यह भी कहा कि वह फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं। तो, हम क्या करें? क्या हमें बंदी प्रत्यक्षीकरण या कुछ और दायर करना चाहिए। गृह मंत्रालय को इससे संबंधित जानकारी मिली होगी, इसलिए अमित शाह को इस बारे में एक बयान जारी करना चाहिए। मुझे उनकी चिंता है।”
जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह पद खाली हो गया है। धनखड़ का कार्यकाल अगस्त 2027 में खत्म होने वाला था। इसके बाद से नए उपराष्ट्रपित के नाम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव का भी ऐलान कर दिया है।
कौन हो सकता है उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार?
एनडीए से पीएम मोदी और जेपी नड्डा तय करेंगे उम्मीदवार
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार को आखिरी रूप देंगे। इसकी घोषणा 12 अगस्त को होने की संभावना है। उन्होंने यह बात एनडीए नेताओं की मीटिंग के बाद कही। इसमें जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिव सेना नेता श्रीकांत शिंदे, मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाह, राम मोहन, लल्लन सिंह, अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उपराष्ट्रपति का चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से होता है और पार्टी व्हिप जारी नहीं किया जा सकता, इसलिए गठबंधन यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि उसके सभी सांसद मतदान प्रक्रिया से अच्छी तरह वाकिफ हों ताकि अवैध मतों को रोका जा सके। जानें जगदीप धनखड़ कैसे बने भारत के उपराष्ट्रपति