जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बीच अब सेना ने घेराबंदी शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में सुरक्षाबलों ने 17 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकी घाटी में अशांति फैलाने के लिए गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं। जिसको लेकर देशभर में गुस्सा हैं। इस बीच इसी मसले पर एक टीवी डिबेट में एंकर ने आंतकियों के सफाए पर जम्मू कश्मीर के नेता इरफान हाफिज लोन से सेना को धन्यवाद करने को कहा।

जबाव में इरफान हाफिज लोन ने कहा कि, मैं अहिंसा पर विश्वास रखता हूं। इसपर एंकर ने टोकते हुए कहा कि, ओ..हो..शांति का कबूतर उड़ाने आए हैं आप मेरे डिबेट में? वो गला काट रहे, लोगों को मार रहे हैं, और आपका दिल पसीज रहा है इन आतंकियों के लिए। एंकर ने कहा कि, मौत आतंकियों की हो रही है, और सांसे आपकी फूल रही हैं?

इसके जवाब में इरफान हाफिज ने कहा कि, पिछले तीस साल से हम यहां एनकाउंटर देख रहे हैं, सर्जिकल स्ट्राइक भी हुई, कि किस तरह से यहां पर आम नागरिक भी मर रहे हैं। इतने में एंकर ने कहा कि, “आपको शर्म आती है? आपके लिए, कश्मीरियों के लिए सेना आतंकियों से भिड़ती है। खुद जवान शहीद होते हैं और आपका दिल आतंकियों के लिए पसीज रहा है?”

आतंकियों को चुकानी होगी भारी कीमत: गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस शहादत दिवस पर श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जो भी लोग नागरिकों और अल्पसंख्यकों की हत्या में शामिल हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। एलजी सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की धरती से जबतक आतंकवाद को जड़ से खत्म नहीं कर देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि “जम्मू कश्मीर की शांति को भंग करने वालों को करारा जवाब मिलेगा। केंद्र शासित प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस कई मोर्चों पर सख्ती के साथ लड़ रही है।” सिन्हा ने कहा कि अपराधों से लड़ने के लिए प्रौद्योगिकी को उन्नत किया जा रहा है।