IRCTC E-Ticket’s Service Charges Rates, Details and Full News in Hindi: भारतीय रेलवे की केटरिंग और टूरिज्म इकाई आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) से ई-टिकट खरीदना अब महंगा हो जाएगा। आईआरसीटीसी एक सितंबर से ई-टिकट्स पर यात्रियों से सर्विस चार्ज वसूलेगा। शुक्रवार (30 अगस्त, 2019) को जारी अपने आदेश में रेलवे ने एक सितंबर से यह सेवा शुल्क बहाल करने के फैसले के बारे में जानकारी दी है।
आईआरसीटीसी के आधिकारिक बयान के अनुसार, “आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकट पर 15 रुपए और प्रथम श्रेणी सहित वातानुकूलित श्रेणी की सभी ई-टिकट पर 30 रुपए का सेवा शुल्क वसूल करेगा। माल और सेवा कर इससे अलग होगा।” वहीं, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से लगेगा।
बता दें कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने डिजिटल भुगतान देने के मकसद से सेवा शुल्क वापस ले लिया था, जबकि उससे पहले आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 20 रुपए और सभी वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 40 रुपए का सेवा शुल्क लेता था।
इसी बीच, अगस्त की शुरुआत में रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को ऑनलाइन टिकटों पर यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने की मंजूरी दी थी।
रेलवे बोर्ड ने इसके अलावा इस माह की शुरुआत में ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर यात्रियों से फिर से सर्विस चार्ज लेने की मंजूरी आईआरसीटीसी को दे दी थी। बोर्ड ने अपनी चिट्ठी में कहा था कि मामले से जुड़े सभी प्राधिकरणों ने जांच पूरी कर ली है।
लेटर में आगे यह भी कहा गया था- वित्त मंत्रालय भी कह चुका है कि सेवा शुल्क खत्म करने की व्यवस्था अस्थाई है। सूत्रों के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि सेवा शुल्क बंद होने के बाद आईआरसीटीसी की ई-टिकटिंग से होने वाली कमाई में 26 प्रतिशत की गिरावट आई थी। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)