दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पांच अक्टूबर से व्यावसायिक संचालन होगा और टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। यह जानकारी रेलवे ने रविवार को दी। इसके अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विट किया। उन्होंने लिखा- नवरात्रि के पावन अवसर पर रेलवे नई दिल्ली-कटरा के बीच वन्देभारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रही है। यह नई दिल्ली से सुबह 6AM से चलकर 2PM कटरा पहुंचेगी, तथा कटरा से दोपहर 3PM चलकर रात 11PM दिल्ली पहुंचेगी। 5 अक्टूबर से यात्री इसमे सफर का आनंद ले सकते हैं, बुकिंग प्रक्रिया शुरू है।

गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली- वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई थी।नवरात्रि के पावन अवसर पर रेलवे नई दिल्ली-कटरा के बीच वन्देभारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रही है।

ट्रेन में 2 ड्राइवर कार, 2 एग्जिक्युटिव चेयर कार और 12 चेयर कार सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। नई दिल्ली से कटड़ा जाते हुए इस ट्रेन का नंबर 22439 और कटड़ा से नई दिल्ली आते हुए 22440 होगा।

एसी चेयर कार टिकट की कीमत: रु 1,630 (बेस फेयर 1,120 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये + सुपरफास्ट चार्ज 45 रुपये + कुल जीएसटी 61 रुपये + कैटरिंग शुल्क 364 रुपये)।

एग्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत: रु 3,015 (बेस फेयर 2,337 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये + सुपरफास्ट चार्ज 75 रुपये + कुल जीएसटी 124 रुपये + कैटरिंग चार्ज 419 रुपये)।