IRCTC Indian Railways: बिहार में कई स्थानों पर शनिवार को 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। राज्य में बारिश ने मचाई ऐसी तबाही मचाई कि रोड के साथ-साथ रेल सेवा ठप हो गई है। रेलवे ने कई ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया है। कई जगह जलभराव और जमीन धसने की वजह से ट्रेनें रद्द की गई हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि धनबाद मंडल के दिलवा-नाथगंज पर अप लाइन और डाउन लाइन पर परिचालन कुछ घंटे के लिए प्रभावित रहा। इसके अलावा भी कुछ ट्रेन रद्द की गईं, कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया।

इसके अलावा मौसम विभाग की अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और खराब विजिबिलिटी की चेतावनी को देखते हुए कई ट्रेनों की स्पीड को भी कम करने का फैसला लिया गया है। पूर्व मध्य रेल के एक मुताबिक एक्सीडेंट की संभावनाओं के देखते हुए ट्रेनों की स्पीड को 60 किलो मीटर प्रति घंटे किया गया है। यहां क्लिक करके आप अपनी ट्रेन और रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

समस्तीपुर डिवीजन के मुताबिक रामबहादुरपुर के पास तटबंध की मिट्टी के खिसकने के कारण समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। वहीं गया में भूस्खलन की वजह से धीरवा-नाथगंज के पास गया-कोडरमा सेक्शन के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित है। इसके अलावा आरा-सासाराम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पटरियों पर जलभराव की वजह से कुछ ट्रेनें रद्द की गईं हैं। पूर्व मध्य रेल के मुताबिक अलावा पटना, आरा, बक्सर, गया, सहरसा, बरौनी और कटिहार के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कई यात्री ट्रेनें रद्द होने के चलते प्लेटफॉर्म पर ही फंसे रहे।

रेलवे ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 261 ट्रेन, कुछ के बदल दिए रूट और टाइम

रद्द की गई ट्रेनें:

53231/53232 तिलैया-दानापुर
55227/55228 जय नगर-पटना इंटरसिटी
3249/3250 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी
54271/54272 पंडित डीडीयू-आरा पैसेंजर
54273/54274 सासाराम-आरा पैसेंजर
53211/53212 सासाराम-पटना पैसेंजर
54261/54262 पंडित डीडीयू-वाराणसी पैसेंजर
03601/03602 बक्सर-पंडित डीडीयू पैसेंजर

डायवर्ट की गई ट्रेनें:

12331 हावड़ा-जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस किऊल गय से होकर जाएगी
14055-14056 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल किऊल और गया के रास्ते से जाएगी।
13133/13134 अपर इंडिया एक्सप्रेस को किऊल और गया के रास्ते से जाएगी।

प्रभावित ट्रेनें:

11061 लोकमान्य तिलक दरभंगा एक्सप्रेस
15530 आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस
15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस
63270 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर
13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस
19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस
15283 मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस
15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस