IRCTC, Indian Railway: IRCTC संचालित ‘प्राइवेट’ तेजस एक्सप्रेस सितंबर अंत तक शुरू हो सकती है। ये ट्रेन दो रूटों पर चलेगी। ये तीन साल के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आइआरसीटीसी को दी जाएंगी और अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल और दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी। सोमवार को रेलवे ने आईआरसीटीसी को ट्रेन के संचालन की मंजूरी दे दी है। इस बारे में आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा “हमें अप्रूवल का लेटर जारी किया गया है। यह ट्रेन महज 6 घंटे 15 मिनट में लखनऊ से दिल्ली का सफर तय करेगी। यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए ये कदम उठाया गया है। लखनऊ-दिल्ली के अलावा ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच भी चलेगी।”
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12585 तेजस एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे लखनऊ जंग्शन से रवाना होगी। इस दौरान ये ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 12.25 पर ये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। वापसी में ये ट्रेन (12586) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4.30 बजे चेलगी। रात 10.45 बजे ये ट्रेन लखनऊ जंग्शन पहुंचेगी।
इसके अलावा ये ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई जाएगी। अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई जाने वाली तेजस एक्सप्रेस सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी। दोपहर 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी। रास्ते में ये ट्रेन वड़ोदरा और सूरत रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ये ट्रेन दोपहर 3.40 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और रात 9.55 पर ये ट्रेन अहमदाबाद पहुंच जाएगी।
[bc_video video_id=”6071886783001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके अतिरिक्त ट्रेन के अंदर सर्विस व विज्ञापन के अधिकार भी आइआरसीटीसी के पास ही रहेंगे। सूत्र बताते हैं कि एयरपोर्ट की तर्ज पर आइआरसीटीसी रेलवे स्टेशन पर करंट काउंटर व चेकइन काउंटर बनाएगा। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि तय समय के मुताबिक जिस दिन ट्रेन नहीं चलेगी, उस दिन विशेष किराया देने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन यदि किन्हीं कारणों की वजह से यह ट्रेन रद्द, रूट परिवर्तन या कुछ समय के लिए रोकी जाती है तो इस स्थिति में आइआरसीटीसी पूरा चार्ज वसूल करेगा।

