IRCTC INDIAN RAILWAYS: रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे ने 10 नई ‘सेवा सर्विस’ ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर यानी आज रेल मंत्री पीयूष गोयल इन्हें हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये पैसेंजर ट्रेनें होंगी, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से छोटे शहरों को आपस में जोड़ेंगी।

उल्लेखनीय है कि रेलवे जो दस नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है उनमें से पांच रोजाना चलेंगी जबकि पांच ट्रेनें का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा। इनमें कोटा-झालावर सिटी, दिल्ली-शामली, कोयम्बटूर-पलानी, भुवनेश्वर- नयागढ़ टाउन, मुरकोंगसेलक-डिबरुगढ़ प्रतिदिन चलेंगी जबकि वडनगर-मेहसाना, असरवा-हिम्मतनगर, करूर-सलेम, यशवंतपुर-टुमकुर और कोयम्बटूर-पोलासी सप्ताह में छह दिन चलेंगी।

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने दिल्ली-शामली ट्रेन के संचालन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इस रूट पर ट्रेन संख्या 51917/51918 की नियमित सेवा शुरू की जा रही है। ट्रेन संख्या 51917 दिल्ली जंक्शन से सुबह आठ बजकर चालीस मिनट पर चलकर उसी दिन 11:50 बजे शामली पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 51918 उसी दिन दोपहर दो बजे शामिल चलेगी और शाम 5:10 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन में 11 जनरल कोट होंगे और ये शाहदरा, गोकलपुर, सबोली हॉल्ट, नौली, खेकड़ा बागपत रोड, बड़ौत, कासिपुर खेड़ी और कांदला स्टेशनों पर रुकती हुई जाएगी।

अधिकारी के मुताबिक पीयूष गोयल आज दोपहर दो बजे नई सर्विस का उद्घाटन करेंगे इसलिए आज दोपहर दो बजे से नई ट्रेनें चलेंगी। ऐसे नई ट्रेन दोपहर दो बजे नई दिल्ली से चलेगी इसलिए शाम को शामली से वापस नहीं चेलगी। हालांकि बुधवार को ट्रेन का संचालन तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा।