इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के भोजन से जुड़े मेन्यू में हाल में हुए बदलाव कई केरलवासियों को पसंद नहीं आए। इसकी एक बड़ी वजह यह भी रही कि नए मेन्यू में मलयालियों के भोजन को शामिल नहीं किया गया। हालांकि मामले में जब प्रदेश के एर्नाकुलम से सांसद ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र के जरिए नाराजगी जताई तो दूसरे व्यंजनों को भी मेन्यू में शामिल कर लिया गया।

इंडियन एक्सप्रेस के दिल्ली कॉन्फिडेंशियल में छपे एक कॉलम की खबर के मुताबिक सांसद हिबी ईडन ने सोमवार (20 जनवरी, 2020) को केंद्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल से कहा, ‘खाने की चीजें जैसे अप्पम, अंडा करी, डोसा, स्टीम केक (पुट्टू) और साथ ही स्नैक्स जैसे केला फ्राई, जिन्हें आईआरसीटीसी के मेन्यू से बाहर रखा गया। मगर यह नाश्ते में मलयालियों के बहुत महत्वपूर्ण हैं। नया मेन्यू ग्राहकों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है।’

सांसद ने यह भी कहा कि दक्षिण भारतीय भोजन की कीमत दुगनी थी। उन्होंने पत्र में आगे कहा, ‘भोजन के मामले में मलयालियों के संग ट्रेनों और रिफ्रेशमेंट रूम में भेदभाव किया गया, जोकि हर यात्री का अधिकार है।’ पीयुष गोयल को पत्र भेजने के तुंरत बाद मंगलवार को आईआरसीटी ने घोषणा की कि रेलवे में पहले वाले सभी खाद्य पदार्थों को बहाल किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रेलवे ने पूर्व में अपने मेन्यू में बदलाव करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एग करी, अप्पम डिश नहीं मिलेगी बल्कि इनकी जगह यात्रियों को उत्तर भारतीय खाना जैसे राजमा चावल, छोले भटूरे, पाव भाजी, खिचड़ी और कुलचे परोसा जाएगा। भारतीय रेलवे ने हाल में नया मेन्यू पेश किया था।

बता दें कि रेलवे ने सिर्फ मेन्यू में ही बदलाव नहीं किया बल्कि भोजन के दाम में भी खासा इजाफा किया। उदाहण के लिए अबतक वडा और परिपु वडा के लिए यात्रियों को केवल 8.50 रुपए खर्च करने पढ़ते थे, मगर नए बदलाव के बाद इसे 15 रुपए कर दिया गया। इसके अलावा अगर आप एक्सट्रा इडली मांगते हैं तो 30 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसके साथ ही खाने के दाम में भी इजाफा किया गया। मसलन जो खाना 35 रुपए में मिलता था उसके लिए अब 70 रुपए चुकाने होंगे।