IRCTC INDIAN RAILWAYS: ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने से पहले भारतीय रेलवे ने कहा है कि प्राइवेट ट्रेनों में त्योहारों के दौरान मांग बढ़ने पर टिकटों की कीमत को नियंत्रित करने के लिए रेल विकास प्राधिकरण एक रेगुलेटर की व्यवस्था करेगा। इस रेगुलेटर का कार्य प्राइवेट ट्रेनों में टिकटों की कीमत और अन्य चीजों की निगरानी पर होगा, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना होा। अंग्रेजी अखबार टीओआई द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा, ‘ट्रेनों को चलाने के लिए निजी ऑपरेटर्स को लाने में अभी कुछ समय लगेगा। हमारे पास रेगुलेटर होगा जो किराए मार्गों के आवंटन और सुरक्षा से निपटेगा। ट्रेनों और मार्गों को पारदर्शी बोली प्रक्रिया के जरिए से आवंटित किया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट प्लेयर्स ने ट्रेनों के संचालन में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। सूत्रों के मुताबिक नागरिक उड्डयन क्षेत्र के कुछ प्लेयर्स इस प्रोजेक्ट के लिए उत्सुक हैं। वर्तमान में रेलवे ने निजी ऑपरेटर्स को अक्टूबर के पहले सप्ताह में लखनऊ से नई दिल्ली के बीच परिचालन की मंजूरी दी है। एक अधिकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर से पहले दिल्ली-लखनऊ तेजस का संचालन शुरू कर लिया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक तेजस क्लास ट्रेन के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल को प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड चार अक्टूबर को नवरात पर इस ट्रेन को चलाना चाहता है। जानकारी के मुताबिक अगर उन्होंने पांच अक्टूबर का समय दिया तो उसी हिसाब से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी समय मांगा जाएगा।
खबर है कि यूपी सरकार तेजस क्लास ट्रेन की ब्रांडिंग में मदद करेगी। एक अधिकारी के मुताबिक ट्रेन का किराया तय कर लिया गया है और नौ सितंबर को दिल्ली में इस मामले में एक मीटिंग हुई। जिसमें टिकटों की कीमत को अंतिम स्वीकृति देने के साथ ही खानपान, टीटीई सहित सभी मामले में रेलवे के अधिकारियों ने अंतिम रूप देने पर चर्चा की। इसी तरह अहमदाबाद-मुंबई तेजस ट्रेन के नवंबर में शुरू होनी की उम्मीद है।।