अमरनाथ यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं…पर कैसे जाएंगे, कहां रुकेंगे और किस तरह दर्शन करेंगे? ये सब सोच रहे हैं, तो भारतीय रेल की केटरिंग और पर्यटन इकाई आईआरसीटीसी आपकी इन सारी शंकाओं का हल कर सकती है। दरअसल, आईआरसीटीसी अमरनाथ यात्रा टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत यात्रियों को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए फ्लाइट से लेकर जाया जाएगा। यह टूर तमिलनाडु के चेन्नई शहर से शुरू होगा, जिसके बाद यात्रियों को श्रीनगर, सोनमार्ग और नीलग्रथ ले जाया जाएगा। वहीं, बाद में श्रीनगर होते हुए चेन्नई के लिए वापसी होगी।

आईआरसीटीसी टूरिज्म के मुताबिक, तीन रात और चार दिनों वाले इस टूर पैक के लिए 20 जुलाई 2019 को यात्री रवाना होंगे। पैकेज के तहत एक व्यक्ति को 35,900 रुपए किराया (डबल ऑक्यूपेंसी में) चुकाना पड़ेगा, जबकि ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में यह रकम 35100 हो जाएगी। वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए एक यात्री की टिकट 43850 रुपए की होगी। टूर पैक में उपलब्ध सीटों की संख्या 29 है। बता दें कि अमरनाथ गुफा हिंदुओं के माने हुए पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। यह जम्मू-कश्मीर में लगभग 12,756 फुट ऊंचाई पर है।

पैक में ये सारी चीजें हैं शामिलः प्लेन के इकनॉमी क्लास का टिकट आने-जाने का (चेन्नई-श्रीनगर-चेन्नई), रुकने की व्यवस्था (दो रात सोनमार्ग में और एक श्रीनगर में), प्राइवेट कोच या फिर टैंपो ट्रैवलर से घूमना-फिरना या आवागमन, नीलग्रथ (बालटाल)-पंचतरणी-नीलग्रथ हेलीकॉप्टर टिकट (उसी दिन वापसी), तीन ब्रेकफास्ट और तीन बार का डिनर (वेज मीन्यू, जो तय रहता है) और जीएसटी। टूर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट चेक करें।