INX Media Scam Case में सोमवार (26 अगस्त, 2019) तक सीबीआई रिमांड पर भेजे गए मुख्यारोपी, पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी.चिदंबरम से सीबीआई अभी भी पूछताछ पूरी नहीं कर पाई है। सीबीआई अधिकारियों ने उनसे जो 20 सवाल किए थे, उनके अभी तक स्पष्ट और सटीक जवाब नहीं दिए गए हैं, जबकि गुरुवार (22 अगस्त, 2019) को राउज एवेन्यू कोर्ट में सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि पूर्व मंत्री ने पूछताछ में महज छह सवालों के उत्तर ही दिए।
हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री के वकीलों ने दावा किया कि चिदंबरम ने पूछताछ में सहयोग किया है। इसी बीच, जांच से जुड़े अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट में बताया कि बुधवार रात गिरफ्तारी के बाद चिदंबरम से 12 बजे सीबीआई चीफ ऋषि कुमार शुक्ल ने पूछताछ शुरू की थी और उस दौरान कई शीर्ष अधिकारी उनके साथ मौजूद थे। कांग्रेसी नेता द्वारा दिए गए कुछ जवाब अस्पष्ट और गोल-मोल थे, जबकि कुछ पर उन्होंने जवाब ही नहीं दिया।
पूछताछ शुरू हुई तो सीबीआई के पास 20 सवालों की सूची थी, जिसमें चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया की सह-संस्थापक इंद्राणी मुखर्जी से मुलाकात का भी जिक्र था।
[bc_video video_id=”6075604855001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
जानिए वे कौन-कौन से सवाल थे, जो चिदंबरम से किए गए थेः
– आप (कांग्रेसी नेता) इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी को कैसे जानते हैं?
– क्या इंद्राणी के साथ कोई पत्रकार भी मिलने आया था या फिर पैसों के लेन-देन में किसी और पत्रकार का हाथ था?
– पैसे कहां ट्रांसफर किए गए थे?
– अगर पूर्व मंत्री कोई दूसरा मोबाइल नंबर यूज कर रहे थे, तब छिपने का प्रयास क्यों कर रहे थे?
– दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम किससे-किससे मिले?
– आपके घर पर नोटिस चस्पा किया गया था, फिर भी एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए?
– आपकी और बेटे कार्ति की कितनी शेल कंपनियां (संदिग्ध और सिर्फ कागजों पर चलने वाली) हैं?
– कार्ति ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स से पैसे क्यों स्वीकारे?
– बार्सिलोना टेनिस क्लब और ब्रिटेन, स्पेन व मलेशिया में संपत्तियां खरीदने के लिए आपके पास कहां से पैसा आया?