आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले पर एक डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता गुरुवार को बोल रहे थे। बीच में कांग्रेसी समर्थक फुसफुसाने लगे, जिस पर एंकर बुरी तरह गुस्सा उठीं और उन्होंने कांग्रेस का बचाव कर रहे पैनलिस्ट की बोलती बंद कर दी। भड़कते हुए वह बोलीं कि आप लोग आखिर खुद को समझते क्या हैं। बता दें कि इस मामले में मुख्यारोपी, पूर्व वित्त मंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता को गुरुवार शाम दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 अगस्त तक के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया, जबकि बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच उन्हें जोर बाग स्थित घर से सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने अरेस्ट कर लिया था।

इसी मामले पर शाम को हिंदी चैनल एबीपी न्यूज पर सीधा सवाल नाम के कार्यक्रम में बहस हो रही थी। चर्चा में एंकर रुबिका लियाकत के साथ बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन और सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में बोल रहे निशांत वर्मा के साथ कुछ और पैनलिस्ट भी मौजूद थे।

सीबीआई कार्रवाई के पक्ष में बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “चिदंबरम ने सियासत पर दाग लगाया है। उन्हें जमानत नहीं मिली तो वह सीबीआई या ईडी के पास क्यों नहीं गए? उन्होंने लाइफ और लिबर्टी में लिबर्टी चुनी…अरे, आप कांग्रेस दफ्तर में पीसी करते हैं, यह कैसी आजादी है?”

देखिए, आगे क्या हुआः

इसी बीच, सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ BRICS के संस्थापक निशांत वर्मा फुसफुसाने लगे। एंकर इसी पर भड़क उठीं और बोलने लगीं- निशांत वर्मा,…आप लोग अपने आप को समझते क्या हैं? कानून आपके पैरों पर, कोर्ट आपके पैरों पर, जस्टिस आपके पैरों पर। आप लोगों के सिर-माथे पर सिर्फ बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता हैं? प्लीज, कानून की पेंचीदगियों को इज्जत की नजर से देखें।

[bc_video video_id=”6075604855001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]