आईएनएक्स मीडिया  मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है। सीबीआई की चार्जशीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम उनके बेटे कार्ति चिदंबरम व इंद्राणी मुखर्जी समेत कुल 15 नाम शामिल है।

सीबीआई  ने ऐसे में चार्जशीट फाइल की है जब दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता से पूछताछ के लिए 24 अक्टूबर तक की अनुमति दे दी है। यह नहीं कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

मई 2017 में सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था  जिसमें 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी धन प्राप्त करने के लिए INX समूह को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) मंजूरी में अनियमितता का आरोप था। उस समय चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया।

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने ईडी को चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दे दी और साथ ही चिदंबरम को ईडी की हिरासत के दौरान घर के बने खाने, पश्चिमी शौचालय और दवाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी।

जांच एजेंसी ने 74 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता को 14 दिनों के लिए हिरासत लेकर पूछताछ करने की मांग की थी।अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज कराए गए आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को 24 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।अदालत ने बुधवार को आएएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में चिदंबरम के अदालत में हाजिर होने के लिए वारंट जारी किया था।

(भाषा इनपुट्स के साथ)