गुजरात में अरविंद केजरीवाल को बेअसर करने के लिए बीजेपी ने अपने दिल्ली के नेताओं को बड़ा टॉस्क सौंपा हैं। उन्हें हिदायत दी गई है कि आप के दिल्ली मॉडल की हवा निकालने के लिए वो धरातल पर काम करें। जिन चीजों को लेकर केजरीवाल गुजरात और दूसरी जगहों पर अपनी पीठ थपथपाकते नहीं थकते उनकी हकीकत वीडियोज के जरिये गुजरात के लोगों तक पहुंचाए।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक वीडियोज बनाने के लिए प्रोफेशनल्ज को हायर किया गया है। उन्हें जिम्मा दिया गया है कि जिस शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल के दम पर केजरीवाल दिल्ली के बाहर पैर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उनकी हकीकत गुजरात के लोगों के सामने आनी चाहिए।
जून में गुजरात बीजेपी की 17 मेंबर्स की टीम ने दिल्ली का दौरा किया था। टीम स्कूल और अस्पतालों का सर्वे करने आई थी। उस दौरान भी वीडियो बनाए गए थे। टीम में शामिल वडोदरा की मेयर रह चुकी ज्योति पांड्या का कहना है कि वीडियोज को गुजरात चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा। उनका कहना था कि दिल्ली की हकीकत को गुजरात की जनता तक पहुंचाना बेहद जरूरी है।
बीजेपी वीडियोज बनाने तक ही खुद को सीमित नहीं रख रही है। दिल्ली के नेताओं को गुजरात में प्रचार के लिए भेजा जा रहा है। राजेंदर पाल गौतम का मामला सामने आने के बाद कपिल मिश्रा तत्काल गुजरात जा पहुंचे। उन्होंने वडोदरा में सारे मामले को जनता के सामने रखा। हालांकि गौतम ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है लेकिन बीजेपी इस मामलो को यही पर दफन करने के मूड़ में नहीं है। वो गुजरात चुनाव के दौरान इस मुद्दे को जमकर भुनाने की कोशिश करेगी।
MCD चुनाव बन सकते हैं आप का सिरदर्द
बीजेपी ने गुजरात में केजरीवाल की घेराबंदी करने के लिए दूसरी रणनीति पर भी काम करना शुरू कर दिया है। चर्चा है कि कॉरपोरेशन के चुनाव दिसंबर में कराए जाएं। ऐसे में आप के लिए ये बड़ा झटका होगा। पार्टी के लिए दो मोर्चों पर लड़ना उतना आसान नहीं होगा। आप के एक नेता का कहना है कि उनके पास संसाधन सीमित हैं। वो दोनों जगहों पर फंसे तो मुश्किल होगी।