IRCTC Indian Railways Special Trains for Festive Season in October & November 2019: त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य आने-जाने वाले लोगों की संख्या में आम दिनों के मुकाबले काफी बढ़ोतरी देखी जाती है। यात्रियों को समय पर ट्रेन मिले इसके लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल स्पेशल ट्रेनें बढ़ाई हैं। रेलवे के इस फैसले ने दिवाली, छठ पर घर जाने वालों को बड़ी राहत दी है। टिकटों को लेकर जारी मारामारी के बीच यात्रियों को काफी फायदा होगा। आइए जानते हैं रेलवे ने कौन-कौन से रूट्स पर ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया है।
मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली: मुंबई सेंट्रल सुविधा (गाड़ी नंबर-82905) से नई दिल्ली के बीच शुक्रवार, रविवार और मंगलवार के दिन 28 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी। दोपहर में 4.00 बजे रवाना होकर अगली सुबह 7.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए सुविधा ट्रेन (गाड़ी नंबर-09006) शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 2.50 बजे रवाना होकर अगली सुबह 6.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। सूरत, वडोदरा और कोटा में इन ट्रेनों का ठहराव होगा। यहां क्लिक करके आप अपनी ट्रेन और रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।
बांद्रा टर्मिनल-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (09021) 21 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक हर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन शाम 5.10 बजे बांद्रा से प्रस्थान करेगी और सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर जम्मूतवी पहुंच जाएगी। रेलवे के मुताबिक इस दौरान ट्रेन दाहोद, रतलाम, नागदा होकर निकलेगी। वहीं जम्मूतवी से बांद्रा टर्मिनल प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी और रात में 10 बजकर 20 मिनट पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।
छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पूर्वांचल के यात्रियों का भी विशेष ध्यान रखा है। रेलवे ने छपरा सुविधा (82911) उधना सुविधा (82912) स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 11 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी और सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। इसके अलावा उधना सुविधा 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्यके मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन का प्रस्थान समय 7 बजकर 50 मिनट और उधना पहुंचने का समय दोपहर 1 बजकर 15 मिनट है।
देखिए ट्रेनों के पूरी लिस्ट:-



