Indian Railways: कोहरे और कुछ अन्य छोटे-मोटे कारणों से उत्तर भारत में 15 अप्रैल तक विभिन्न ट्रेनें कैंसल रहेंगी। इन ट्रेनों में 16 मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सबसे खास मानी जाने वाली जनता एक्सप्रेस भी 15 तारीख तक रद्द रहेगी। ऐसे में टिकट रद्द होने से हजारों यात्रियों में भारतीय रेल के प्रति नाराजगी का माहौल है। वहीं, रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि विभाग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए कोशिशों में जुटा है, जिसकी वजह से दोबारा कई ट्रेनें कैंसल की गई हैं। उम्मीद है कि जल्द से जल्द यह काम निपटाकर इन ट्रेनों का आवागमन फिर से चालू किया जाएगा।
कौन सी गाड़ी कब तक रहेगी कैंसल? ये है लिस्टः
15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (4 अप्रैल तक)
15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (5 अप्रैल तक)
19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (12 अप्रैल तक)
14221/14222 फैजाबाद-अनवरगंज इंटरसिटी (15 अप्रैल तक)
12583/12584 एलजेएन-आनंद विहार डबल डेकर (15 अप्रैल तक)
22453/22454 राज्यरानी एक्सप्रेस (15 अप्रैल तक)
12179/12180 आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (15 अप्रैल तक)
14673/14674 शहीद एक्सप्रेस (15 अप्रैल तक)
14523/14524 हरिहर एक्सप्रेस (15 अप्रैल तक)
15715/15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस (16 अप्रैल तक)
13049/13050 डुप्लीकेट पंजाब मेल (17 अप्रैल तक)
इनके रूट में फेरबदलः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाराणसी मंडल में ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां बेपटरी हो गई थीं, जिसका प्रभाव सोमवार को भी देखने को मिला। यही वजह है कि कुछ ट्रेनों के रूट में फेरबदल किया गया। इसमें 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस और 19054 मुजफ्फरपुर-सूरज एक्सप्रेस शामिल रहीं। ये गाड़ियां छपरा-भटनी-मऊ होकर गुजरी थीं, जबकि 14015 सद्भावना एक्सप्रेस और 18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस का मार्ग भी बदला गया।
खबरों में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया कि ट्रेनें कैंसल चलने के अलावा तकरीबन डेढ़ साल से उत्तर रेलवे लगभग 17 पैसेंजर रेलगाड़ियां नहीं चा पा रहा है। वजह- पटरियों की मरम्मत और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना है। इन गाड़ियों में लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर, लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर और प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर शामिल हैं। इनके अलावा बरेली-प्रयाग पैसेंजर, लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू, कानपुर-लखनऊ मेमू और लखनऊ-कानपुर मेमू भी नहीं चल पाई है।