Indian Railways IRCTC Employees New Shift Schedule: नरेंद्र मोदी की सरकार में नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया फरमान जारी किया है, जिसके मुताबिक उनके दफ्तर में अब सुबह सात बजे से रात बजे तक काम होगा।
पीएम का यूं जताया आभारः दरअसल, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बड़े फेरबदल के एक दिन बाद यानी गुरुवार को अन्य मंत्रियों के साथ वैष्णव ने भी अपने मंत्रालयों का प्रभार संभाला। प्रभार संभालते हुए वह बोले, ‘‘रेल क्षेत्र में पिछले 67 वर्षों में शानदार काम किया गया है। मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के मुताबिक, इसे आगे ले जाने के लिए आया हूं।’’ नव नियुक्त मंत्री ने बाद में ट्विटर पर भी प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘आज केंद्रीय रेल मंत्री के तौर पर प्रभार संभाला। एक बार फिर तहे दिल से मैं, यह जिम्मेदारी मुझे देने के लिए, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार जताता हूं।’’ इससे पहले, पीयूष गोयल केंद्रीय रेल मंत्री थे।
Shri Ashwini Vaishnaw, Union Minister for Railways, Communication, Electronics & Information Technology, assumes office in Rail Bhavan, Electronics Niketan & Sanchar Bhavan today.https://t.co/jpN2EaGRDz pic.twitter.com/RX8nOikXiO
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 8, 2021
दो शिफ्ट में काम करेगा स्टाफः रोचक बात है कि दफ्तर में पहले ही दिन वह बेहद एक्टिव मोड में नजर आए। उन्होंने एक आदेश जारी कर दिया, जिसके मुताबिक, मंत्री के ऑफिस में स्टाफ को लगभग रात-दिन काम करना होगा। यह काम दो शिफ्ट में बंटा होगा। पहली शिफ्ट- सुबह सात बजे से शाम चार बजे के बीच रहेगी, जबकि दूसरी पाली- दोपहर तीन से मध्य रात्रि तक चलेगी।
रेल मंत्रालय में एडीजी पीआर डीजे नारायण के मुताबिक, यह आदेश सिर्फ एमआर सेल यानी कि मंत्री के ऑफिस के कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है, न कि निजी या फिर रेलवे स्टाफ के लिए। नारायण ने पत्रकारों को बताया, मंत्रालय ने रेल मंत्री के सभी दफ्तरों और स्टाफ को दो शिफ्ट में काम करने के लिए तत्काल प्रभाव से कहा गया है।
कौन हैं अश्विनी वैष्णव?: 51 साल के वैष्णव नौकरशाह और उद्यमी हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के पूर्व अधिकारी ने 15 साल से अधिक वक्त तक अहम जिम्मेदारियां संभालीं हैं। उन्हें खासतौर से बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की रूपरेखा बनाने में उनके योगदान के लिए जाना जाता है, जो उन्हें रेल क्षेत्र में भी मदद करेगा।
वैष्णव पर और भी ही है जिम्मेदारीः उन्होंने जनरल इलेक्ट्रिक एंड सिमंस जैसी बड़ी वैश्विक कंपनियों में भी नेतृत्व भूमिकाएं निभाई हैं। वैष्णव ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से एमबीए और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से एम.टेक किया है। उनके पास संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के दो अन्य महत्वपूर्ण विभाग भी रहेंगे।

