Indian Railways Ek Bharat Shrestha Bharat: भारतीय रेलवे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत युवाओं को रेल टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही है। इस कार्यक्रम के तहत दूसरी श्रेणी/स्लीपर के किराए पर उन युवाओं को ये छूट दी जा रही है जिनकी मासिक आय 5 हजार रुपए से कम है। यानि कि रेलवे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के जरिए आर्थिक रुप से कम आय वाले युवाओं को छूट दे रही है। इसके तहज युवा एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा कर सकते हैं।
यह सुविधा सिर्फ सामान्य ट्रेनों के लिए है न कि स्पेशल ट्रेनों के लिए। युवा प्रमाणपत्र के आधार पर छूट के हकदार होंगे। ये प्रमाणपत्र विभिन्न राज्यों के संबंधित मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव द्वारा रेलवे के निर्धारित प्रारूप में जारी होंगे। अगर किसी के पास ये प्रमाणपत्र नहीं होगा तो वह इस छूट को पाने का हकदार नहीं होगा। किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो इसकी शिकायत प्रधान प्रमुख व्यवसायिक प्रबंधक से की जा सकती है।
रेलवे के इस कार्यक्रम के तहत यात्रा की शुरुआत वाले स्थान से डेस्टिनेशन तक 300 किलो मीटर से ज्यादा की यात्रा करने वालों को वापसी यात्रा के लिए एक तरफ के किराये के भुगतान में भी यह छूट मिलेगी। यानि कि कोई भी यात्रा 300 किमी से कम नहीं होनी चाहिए। किराये में यह छूट केवल मूल किराये पर लागू होगी। उन युवाओं को यह छूट नहीं मिलेगी जिनकी यात्रा का खर्च केंद्र या राज्य सरकारों, निगमों या सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय वैधानिक निकायों द्वारा वह किया जाता है।

