Indian railway train cancelled: उत्तर भारत में बहुत तेजी से मौसम बादल रहा है। पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है जिसके चलते मैदानी इलाकों ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। घने कोहरे के चलते ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आ रही है। इसके चलते भारतीय रेल ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। कोहरे के चलते 26 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाई गई है वहीं 16 दिसंबर से 31 जनवरी बीच 12 ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है।
भारतीय रेल ने जिन ट्रेनों को कैंसल किया है, उनमें कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो रोज चलती हैं या हफ्ते में 5 या 6 दिन चलती हैं। इन ट्रेनों के कैंसल होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हो सकती है। हालांकि इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट रिजर्व करवा रखे होंगे, उन्हें किराया रिफंड किया जाएगा। अमृतसर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन नंबर 02054/02053 को 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन केवल गुरुवार को चलेगी।
अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन नंबर 04674/04673 को 18 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द कर दिया गया है। अमृतसर से अजमेर जाने वाली ट्रेन नंबर 09614/09611 को 18 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को रद्द है दिया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर को 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर 02357 कोलकाता-अमृतसर को 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रद्द किया गया है।
ट्रेन नंबर 03307 धनबाद-फिरोजपुर को 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द किया गया है। वहीं 16 से 31 दिसंबर के बीच जिन 34 ट्रेनों को कैंसल किया जा रहा है, उनमें आनंद विहार-सीतामढ़ी, आनंद विहार-दानापुर, दिल्ली जंक्शन-मालदा टाऊन, आनंद विहार-कामाख्या, दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार, नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी, दिल्ल जंक्शन-कटिहार स्पेशल शामिल हैं।
इनके अलावा जिन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कमी गई है, उनमें रोज चलने वाली दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस अब केवल हफ्ते में दो दिन चलेगी, वहीं 6 दिन चलने वाली कानपुर-नई दिल्ली स्पेशल अब हफ्ते में केवल तीन दिन ही चलेगी।

