Indian Railways में बड़े स्तर पर ठेका लेना वाली एक कंपनी ने हाल ही में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली थीं। पर ये भर्तियां हो पातीं, उससे पहले ही इन्हें लेकर विवाद पनप गया है। कारण- कंपनी ने अपनी शर्त के तहत एक खास समुदाय के आवेदकों के लिए ही ये नौकरियां निकाली हैं। यानी वे इस समुदाय के लोगों के अलावा और किसी को काम पर नहीं रखेंगे।
यह मामला ‘वृंदावन फूड प्रोडक्ट्स’ से जुड़ा है, जो कि रेलवे के बड़े ठेके लेती है। कंपनी के ताजा इश्तेहार के मुताबिक, उसे अपने रेस्त्रां के लिए 100 पुरुष तत्काल चाहिए, जिन्हें वह Railway Food Plaza Manager, Train Catering Manager, Base Kitchen Manager और Store Manager के पद पर रखेगी।
विज्ञापन में यह भी कहा गया कि आवेदकों को भर्ती के बाद देश के किसी हिस्से में भी काम करने के लिए तैयार रहना होगा। साथ ही उसका अग्रवाल वैश समुदाय से और अच्छे पारिवारिक पृष्ठिभूमि से होना जरूरी है। यही नहीं, आवेदनकर्ता का 12वीं पास होना भी अनिवार्य है।
इश्तेमार में नीचे कंपनी ने अपने मानव संसाधन विभाग से संपर्क के लिए ई-मेल आईडी का जिक्र किया था। साथ ही पता भी लिखा था, जिससे पता चलता है कि यह कंपनी दिल्ली के ओखला फेज-1 स्थित डी-187 में हैं।
बिहार में पूर्व डिप्टी CM, RJD नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने गुरुवार (सात नवंबर, 2019) को इस विज्ञापन का फोटो टि्वटर पर शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
देखें, इसी विज्ञापन के इश्तेहार पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं दींः