India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच पिछली रात काफी टकराव की स्थिति है और पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक के बाद भारत ने भी जवाब दिया है। इस बीच भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें आज अलग-अलग समय पर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के संचालन का मकसद वहां से लोगों को निकालना बताया गया है।
भारतीय रेलवे द्वारा बताया गया है कि ये तीनों ही ट्रेनें अनारक्षित होंगे। ऐसे में जिन भी लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। वे इन ट्रेनों का इस्तेमाल कर कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के रिहायशी इलाकों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले बोल रहा हैं, जिसके चलते इलाकों खतरा थोड़ा बढ़ गया है।
India Pakistan Tension War Situation LIVE Updates | Rajasthan India Pakistan Border LIVE Updates
India Pakistan Tension News: कहां से चलेंगी ट्रेनें
जम्मू कश्मीर से लोगों की वापसी को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को तीन स्पशेल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो जम्मू, उधमपुर का पठानकोट से चलेंगी। रेलवे ने इनका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
S-400 मिसाइल सिस्टम क्या है? भारत के पास कितने हैं और दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में कितना सक्षम है
कितने बजे चलेंगी ट्रेनें?
रेलवे द्वारा सामने आई जानकारी पहली ट्रेन जम्मू से सुबह 10:45 बजे चलेगी, जिसमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित डिब्बे होंगे। दूसरी ट्रेन उधमपुर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी, जिसमें 20 डिब्बों वाला वंदे भारत रैक होगा। तीसरी ट्रेन जम्मू से शाम 7 बजे चलेगी, जिसमें 22 एलएचबी आरक्षित डिब्बे होंगे। ये विशेष ट्रेनें मौजूदा स्थिति को देखते हुए चलाई जा रही हैं।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया है और वो कई जगहों पर हमले की कोशिश कर रहा है। बीते दिनों जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की भी कोशिश की गई। हालांकि इससे पहले सरकार ने बॉर्डर इलाकों में हवाई सेवा पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा कई इलाकों में स्कूल भी बंद किए गए हैं।
